News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बोले- उन्होंने टेनिस का अधिक आनंद दिलाया खेलपथ संवाद नई दिल्ली। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल डेविस कप फाइनल्स के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे। पुरुष एकल वर्ग में सर्वाधिक ग्रैंडस्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी नडाल की गिनती दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी में होती है। उनके संन्यास लेने से पहले वर्षों तक नडाल के खिलाफ खेलते रहे रोजर फेडरर ने उनके लिए एक भावुक संदेश दिया है। नडाल के दोस्त और कड़े प्रतिद्वंद्वी फेडरर ने कहा कि नडाल ने उन्हें टेनिस का अधिक आनंद दिलाया। फेडरर ने कहा है कि 40 मैच और 15 वर्ष तक चली दोनों के बीच प्रतिद्वंद्विता टेनिस प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र रही। फेडरर ने नडाल के लिए सोशल मीडिया पर भावुक संदेश में लिखा, जब आप टेनिस का स्नातक होने को तैयार हैं, मैं भावुक होने से पहले कुछ चीजें साझा करना चाहता हूं। आपने मुझे ज्यादा बार हराया, जितनी आपने मुझे चुनौती दी, अन्य कोई नहीं दे सका। क्ले कोर्ट मैं जब भी आपके खिलाफ खेला, मुझे लगा मैं आपके घर के पीछे के हिस्से में खेल रहा हूं। यहां मेरी उम्मीद से ज्यादा आपने मुझे संघर्ष कराया। यहां मैं आपके खिलाफ बस अपना पक्ष ही रख सका। आपने मुझे मेरे खेल की फिर से कल्पना करने पर मजबूर किया, यहां तक मैंने रैकेट के ऊपरी हिस्से का आकार भी बढ़ाया। आपका क्या शानदार रिकॉर्ड रहा है, 14 फ्रेंच ओपन के खिताब ऐतिहासिक हैं। आपने स्पेन और टेनिस की पूरी दुनिया को गौरवान्वित किया है। फेडरर का करियर की शुरुआत में ग्रैंडस्लैम के फाइनल में रिकॉर्ड 7-0 था, लेकिन 2006 में नडाल ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में उन्हें पहली बार हराया। नडाल ने फेडरर को 2008 में लगातार छठा विंबलडन खिताब जीतने से रोका। नडाल का फेडरर के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 26-14 है। ग्रैंडस्लैम में यह रिकॉर्ड 10-4 और ग्रैंडस्लैम के फाइनल में यह 6-3 है। फेडरर ने सितंबर, 2022 में लेवर कप के दौरान टेनिस को अलविदा कहा, तब वह नडाल के साथ जोड़ी बनाकर खेले थे। इस दौरान नडाल उनके साथ रो रहे थे। फेडरर ने कहा, उस दौरान आपका मेरे साथ होना मेरे लिए काफी मायने रखता है। आप मेरे प्रतिद्वंद्वी के रूप में नहीं बल्कि मेरे युगल साथी के रूप में मेरे साथ थे। आपके साथ उस रात कोर्ट और आपके आंसुओं को साझा करना, मेरे करियर के हमेशा सबसे विशेष क्षण रहेंगे। राफा, मैं जानता हूं आपका ध्यान अपने करिअर के अंतिम मुकाबले पर है, जब यह पूरा हो जाएगा तब हम बात करेंगे।