News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज भी गए खेलपथ संवाद मुम्बई। भारतीय टीम का पहला जत्था पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए रविवार की रात ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा इसके लिए टीम मुंबई एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई है। भारतीय टीम इस दौरे के लिए दो चरणों में जाएगी। दूसरी जत्था सोमवार को रवाना होगा। पहले जत्थे के साथ सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ रवाना हुए हैं। यह सभी रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और सरफराज खान भी पहले जत्थे में शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले यशस्वी एयरपोर्ट पर प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देते नजर आए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के शुरुआती टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया जाने पर संशय बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित फिलहाल इस दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे जिससे उनके पहले मैच में खेलने पर अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारत में ही रहेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद रोहित ने भी कहा था कि अभी उनके कार्यक्रम को लेकर कुछ भी तय नहीं हुआ है। भारत के लिए अहम है ऑस्ट्रेलिया दौरा भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 की जीत दर्ज करनी होगी। न्यूजीलैंड ने भारत को हाल ही में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में एकतरफा अंदाज में हराया था। न्यूजीलैंड पहली ऐसी टीम बनी थी जिसने भारत को उसी के जमीन पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है... बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) , रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर। रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।