News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हनुमान कप हॉकी प्रतियोगिता: साई सेंटर और यूपी पुलिस की चुनौती टूटी खेलपथ संवाद लखनऊ। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज और लखनऊ हॉस्टल ने अपने मुकाबले जीतते हुए हनुमान कप राज्य हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। स्पोर्ट्स कॉलेज ने यूपी पुलिस को 2-0 और लखनऊ हॉस्टल ने साई सेंटर को 4-3 से पराजित किया। पदमश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और यूपी पुलिस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले क्वार्टर में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं दाग सकीं। दूसरे क्वार्टर में मोहम्मद दानिश ने साथी खिलाड़ी के पास को गोल में बदल कर स्पोर्ट्स कॉलेज को 1-0 की बढ़त दिलाई। तीसरे क्वार्टर में यूपी पुलिस ने आक्रमण तेज किये और कई शानदार मूव बनाये, लेकिन कॉलेज की रक्षापंक्ति को पार नहीं कर सके। चौथे और अंतिम क्वार्टर में स्पोर्ट्स कॉलेज के मोहम्मद दानिश ने एक बार फिर पुलिस की रक्षापंक्ति में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की और शानदार गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई जो कि अंत तक कायम रही। प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में लखनऊ हॉस्टल और साई सेंटर के बीच बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ। मैच का पहला गोल साई के प्रशांत शुक्ला ने छठे मिनट में किया। यह बढ़त ज्यादा देर नहीं रही। 14वें मिनट में लखनऊ छात्रावास को पेनाल्टी कार्नर का मौका मिला, जिसे सिद्धांत सिंह ने गोल में बदलकर हिसाब बराबर किया। 18वें मिनट में एक बार फिर से सिद्धांत ने पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदल कर हॉस्टल को 2-1 की बढ़त दिलाई। इस बार साई के आशु मौर्या ने 21वें मिनट में गोल कर हिसाब 2-2 से बराबर किया। इसके बाद लखनऊ हॉस्टल के केतन कुशवाहा ने खेल के 36वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 3-2 कर दिया। चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किये। हॉस्टल की ओर से 59वें मिनट में फहद और कुछ ही सेकेंड बाद साई सेंटर के आशू मौर्या ने पेनाल्टी कार्नर पर गोल किया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और लखनऊ हॉस्टल ने 4-3 से मुकाबला अपने नाम किया।