News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
छह से आठ दिसम्बर तक बेंगलुरू में होगी सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता खेलपथ संवाद नई दिल्ली। पेरिस ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत छह से आठ दिसम्बर तक बेंगलुरू में होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले स्टार खिलाड़ियों में शामिल होंगे। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इसकी पुष्टि की। अमन के अलावा अंडर-20 विश्व कुश्ती चैम्पियन अंतिम पंघाल, 2019 विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पूनिया, अंडर-23 विश्व चैम्पियन रीतिका हुड्डा, ओलम्पियन सोनम मलिक, राधिका, मनीषा भानवाला, बिपाशा, प्रिया, उदित, चिराग, सुनील कुमार और नरिंदर चीमा भी मैट पर उतरेंगे। यह प्रतियोगिता कोरमंगला इंडोर स्टेडियम में होगी और इस चैम्पियनशिप में 25 संबद्ध राज्य सदस्य इकाइयों के अलावा रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) और सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएसपीबी) के 1000 से अधिक प्रतिभागियों और अधिकारियों के भाग लेने की उम्मीद है। दिलचस्प बात यह है कि साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान ने हाल ही में निलम्बित डब्ल्यूएफआई द्वारा राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के आयोजन को अदालत में चुनौती दी थी। अदालत ने चैम्पियनशिप के लिए मंजूरी दे दी थी, लेकिन कहा था कि रैंकिंग तय करने और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए भारत की प्रविष्टियों पर निर्णय लेने के लिए इसके परिणामों पर विचार नहीं किया जाना चाहिए। डब्ल्यूएफआई के एक सूत्र ने कहा, हम इस फैसले के खिलाफ अपील करने जा रहे हैं। हम राष्ट्रीय स्तर के परिणामों को कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं, यह स्वीकार्य नहीं है।