News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एएफसी ‘प्रेसिडेंट रेकग्निशन अवार्ड’ जीता खेलपथ संवाद नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को मंगलवार को सियोल में एएफसी (एशियाई फुटबॉल महासंघ) वार्षिक पुरस्कारों के दौरान जमीनी स्तर पर फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित ‘प्रेसिडेंट रेकग्निशन अवार्ड’ में रजत पदक से सम्मानित किया गया। एआईएफएफ ने पिछले साल दोहा में आयोजित एएफसी वार्षिक पुरस्कारों में कांस्य पदक हासिल किया था। एएफसी के ग्रासरूट चार्टर (जमीनी स्तर पर खेल को बढ़ावा देने के संबंध में) के तहत एआईएफएफ को रजत स्तर की सदस्यता से नवाजा गया है। राष्ट्रीय महासंघ की तरफ जारी बयान में कहा कि एआईएफएफ को जमीनी स्तर पर खेल के विकास, दीर्घकालिक टिकाऊ कार्यक्रम, क्षेत्रीय भागीदारी को बढ़ावा देने और देश भर में विभिन्न हितधारकों के साथ मजबूत साझेदारी के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने का श्रेय मिला है। एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने महासंघ की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया।