News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन सहित कई टीमें दावेदार खेलपथ संवाद नई दिल्ली। बिहार के नवनिर्मित राजगीर हॉकी स्टेडियम में 11 से 20 नवम्बर तक होने वाली एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए सलीमा टेटे की अगुवाई में सोमवार को 18 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम की घोषणा की गई। नवनीत कौर को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है। भारत ने पिछले साल रांची में हुए आयोजन में खिताब जीता था लेकिन उसके बाद से टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में टीम को मौजूदा ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीन, जापान, कोरिया, मलयेशिया और थाईलैंड सहित पांच अन्य देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत 11 नवम्बर को मलयेशिया के खिलाफ करेगा। टीम के चयन और टूर्नामेंट के लिए उनकी तैयारी पर मध्य पंक्ति की खिलाड़ी सलीमा ने कहा, ‘एक और बड़े टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करना एक शानदार अहसास है। हम गत चैम्पियन के रूप में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। यह इसे और भी खास बनाता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने कड़ी ट्रेनिंग की है। हमारे पास अनुभवी खिलाड़ियों और युवा प्रतिभाओं के साथ एक मजबूत टीम है। हमारा लक्ष्य अपने खिताब की रक्षा करना और उसी जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ खेलना है जो हमने पिछले साल दिखाया था।’ भारतीय टीम: गोलकीपर: सविता, बिचू देवी खारीबाम। डिफेंडर्स : उदिता, ज्योति, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, सुशीला चानू पुखरामबम, इशिका चौधरी। मिडफील्डर्स : नेहा, सलीमा टेटे, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, लालरेम्सियामी। फॉरवर्ड : नवनीत कौर, प्रीति दुबे, संगीता कुमारी, दीपिका, ब्यूटी डुंगडुंग।