News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बबिता फोगाट का साक्षी मलिक पर करारा पलटवार खेलपथ संवाद नई दिल्ली। विटनेस के बाजार में आने के बाद हरियाणा में महिला पहलवानों के बीच फिर से कोल्ड वार शुरू हो गया है। साक्षी मलिक को विनेश के बाद अब बबिता ने करारा जवाब दिया है। साक्षी मलिक के लगाए आरोपों के बाद बबिता फोगाट ने अब उस पर पलटवार किया है। बबिता फोगाट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए साक्षी मलिक की बातों का जवाब, बिना उनका नाम लिए। जिन्होंने देश के लिए दंगल लड़े। मैट पर विरोधियों को चित किया और भारत के लिए मेडल जीते। वो अब खुद जुबानी दंगल में एक दूसरे के आमने सामने हैं। पहला हमला साक्षी मलिक ने बोला तो अब बबिता फोगाट ने उस पलटवार किया है। साक्षी मलिक ने अपनी किताब में खुलासा करते हुए बबिता फोगाट पर साजिश करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि बबिता, भारतीय कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं, जिसके लिए उन्होंने ऐसा किया था। साक्षी मलिक के लगाए इल्जामों पर अब बबिता फोगाट ने पलटवार किया है। बबिता फोगाट ने 23 अक्टूबर की सुबह अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि दीदी तुमको कुछ ना मिला। हम समझ सकते हैं तुम्हारा दर्द। किताब बेचने के चक्कर में तुमने ईमान बेच दिया। साक्षी के लगाए आरोप के बाद ये बबिता का पहला रिएक्शन है। खुद के किरदार से जगमगाओ, उधार की रोशनी कब तक चलेगी॥ किसी को विधानसभा मिला किसी को मिला पद, दीदी तुमको कुछ न मिला हम समझ सकते हैं तुम्हारा दर्द।। किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई। बबिता फोगाट के किए इस पोस्ट की सबसे खास बात ये रही कि उन्होंने अपनी बात को साक्षी मलिक का नाम लिए बगैर रखा। दरअसल, साक्षी ने ही अपनी किताब में बबिता को आंदोलन के पीछे की मास्टरमाइंड कहा था तो ये समझना मुश्किल नहीं था कि ये पोस्ट किसके लिए है। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के साथ मिलकर साक्षी मलिक ने पिछले साल जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला था। साक्षी के मुताबिक वो प्रदर्शन बबिता के कहने पर ही हुआ था। साक्षी की मानें तो उस प्रदर्शन में बबिता का अपना एजेंडा शामिल था। वह बृजभूषण सिंह को हटाकर खुद अध्यक्ष बनना चाहती थीं। विटनेस नाम से साक्षी मलिक ने हाल ही में अपनी एक किताब का विमोचन किया है। इस किताब में उन्होंने बबिता फोगाट पर गंभीर आरोप लगाने के अलावा अपनी दोस्त विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया की भी पोल खोली है। साक्षी के मुताबिक विनेश और बजरंग के स्वार्थी फैसलों की वजह से पहलवानों के प्रदर्शन से कुछ फायदा नहीं हुआ।