News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्वराज इंडिया की छात्रा का स्कूल नेशनल आर्चरी के लिए चयन खेलपथ संवाद कानपुर। स्वराज इंडिया स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा पार्थवी सिंह का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 11 नवम्बर से नाडियाड (गुजरात) में आयोजित की जाएगी। पार्थवी ने हाल ही में कोलकाता के हेरिटेज स्कूल में आयोजित सीआईएससीई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के अंडर 17 कंपाउंड वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया था, जिससे उनका चयन स्कूल नेशनल के लिए हुआ है। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रेरणा मुसद्दी ने पार्थवी को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कानपुर ओलम्पिक संघ के सह सचिव वैभव गौड़, तीरंदाजी संघ के अभिषेक कुमार, दिनेश कुशवाहा, परमवीर और वैभव साहू ने भी पार्थवी को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।