News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जनमानस को नशे से दूर रहने के लिए करेंगे जागरूक खेलपथ संवाद चंडीगढ़। युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल के प्रति जागरूक करने के लिए हरियाणा महिला आयोग एक विशेष अभियान शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर खेलों के क्षेत्र में दुनिया भर में भारत का नाम चमकाने वाले नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, नवदीप श्योराण, प्रणव सूरमा समेत 20 ओलम्पियन को आयोग ब्रांड एम्बेसडर बनाने की तैयारी कर रहा है। महिला आयोग ने खेल विभाग से ओलम्पिक और पैरा-ओलम्पिक खिलाड़ियों की सूची मांगी है। खेल विभाग की ओर से खिलाड़ियों की सूची तैयार कर दो दिन में महिला आयोग को भेज दी जाएगी। सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत के बाद आयोग की तरफ से अंतिम सूची फाइनल की जाएगी, लेकिन प्रदेश के 20 ओलम्पियन को महिला आयोग का ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाना तय है। महिला आयोग की तरफ से 20 अक्टूबर को पानीपत में एक कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है। आयोग की तरफ से इन सभी 20 ओलम्पियन को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए खिलाड़ियों से सम्पर्क किया जा रहा है। जिलों में कार्यक्रम आयोजित कराएगा आयोग राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने बताया कि आयोग की तरफ से प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। इसके तहत आयोग की तरफ से अलग-अलग जिलों में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कराए जाएंगे। जिस जिले में जागरूकता कार्यक्रम होगा, उस जिले के 20 से 25 स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम में आने वाले ब्रॉन्ड एंबेसडर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएंगे। ये महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर भी युवाओं को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि महिला आयोग का स्लोगन है कि गलत नशे से दूर रहो, खेल का नशा करो। रेनु भाटिया, अध्यक्ष, हरियाणा महिला आयोग ने बताया कि महिला आयोग युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष अभियान पर काम करेगा। इसी के तहत प्रदेश के 20 ओलम्पियन को राज्य महिला आयोग का ब्रॉन्ड एम्बेडसर बनाया जा रहा है। इसकी प्रक्रिया चल रही है। 20 अक्टूबर को पानीपत में कार्यक्रम आयोजित कर इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।