News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद गुरुग्राम। तावडू की डॉ. पायल कनोडिया ने प्रतिष्ठित आईयूकेएल विश्व चैम्पियनशिप 2024 में दो गोल्ड मेडल जीते हैं। 30 देशों की शीर्ष एथलीटों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए डॉ. कनोडिया ने 68 किलोग्राम भार वर्ग में 16 किलोग्राम स्नैच स्पर्धा में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता। इसके बाद उन्होंने डबल आर्म लॉन्ग साइकिल (16+16 किलोग्राम) स्पर्धा में भी 68 किलोग्राम में गोल्ड मेडल जीता। उनकी जीत ने न केवल उनके गृहनगर तावडू, हरियाणा में बल्कि पूरे देश में अपार गर्व और जश्न का माहौल बना दिया है। आईयूकेएल, एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसके 60 से अधिक देशों में सदस्य हैं।