News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सात साल पुराना रिकॉर्ड टूटा; संजू-सूर्यकुमार के बीच 173 रन की साझेदारी खेलपथ संवाद हैदराबाद। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 297 रन बनाए। यह किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर है वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। नेपाल ने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 2023 में तीन विकेट पर 314 रन बनाए थे। वहीं, ओवरऑल टी20 का भी यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। नेपाल इस मामले में भी शीर्ष पर है। भारत ने इस मैच में 22 छक्के जड़े, जो कि इस टीम द्वारा सर्वश्रेष्ठ है। टीम इंडिया ने इस मामले में सात साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले भारत ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 21 छक्के जड़े थे। ओवरऑल यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक पारी में किसी टीम द्वारा लगाए गए संयुक्त रूप से तीसरा सबसे ज्यादा छक्के हैं। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 26 छक्के और जापान ने चीन के खिलाफ 2024 में 23 छक्के लगाए थे। इस मैच में भारत ने कुल 47 बाउंड्रीज लगाईं, जो कि किसी टीम द्वारा एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्रीज का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड चेक रिपब्लिक के नाम था। उसने 2019 में तुर्किये के खिलाफ 43 बाउंड्रीज लगाई थीं। भारत ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में 42 बाउंड्रीज लगाई थीं। टीम इंडिया के 297 के स्कोर में सबसे बड़ा योगदान संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव का रहा। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी निभाई। यह भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरे विकेट के लिए चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मैच में बांग्लादेश के पांच गेंदबाजों ने अपने कोटे के ओवरों में 40 से ज्यादा रन दिए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में चौथी बार हुआ है। बांग्लादेश के मेहदी हसन (45 रन), तस्कीन अहमद (51 रन), तंजीम हसन साकिब (66 रन), मुस्तफिजुर रहमान (52 रन) और रिशाद हुसैन (46 रन) ने अपने स्पेल में 40 से ज्यादा रन खर्च किए। भारत की ओर से संजू सैमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 47 गेंद में 11 चौके और आठ छक्के की मदद से 111 रन की पारी खेली। वहीं, सूर्यकुमार ने 35 गेंद में आठ चौके और पांच छक्के की मदद से 75 रन की पारी खेली। रियान पराग ने 13 गेंद में 34 रन और हार्दिक पांड्या ने 18 गेंद में 47 रन बनाए। पराग ने एक चौका और चार छक्के, जबकि हार्दिक चार चौके और चार छक्के लगाए।