News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बताया मुख्य कोच की कौन सी सलाह काम आई खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का श्रेय मुख्य कोच गौतम गंभीर को दिया है। नीतीश का कहना है कि गंभीर ने गेंदबाज के तौर पर उनका मनोबल बढ़ाया। नीतीश ने दिल्ली में खेले गए इस मैच में बल्ले और गेंद दोनों से उम्दा प्रदर्शन किया था। वह पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर बने जिन्होंने किसी टी20 मैच में 70 रन से अधिक का स्कोर करने के साथ ही दो विकेट भी झटके। नीतीश रेड्डी अपने दूसरे ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने। शुरुआती झटकों के बाद नीतीश और रिंकू सिंह ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी हुई। नीतीश को तंजिम की गेंद पर पांचवें ओवर में लिटन ने जीवनदान दिया। उस वक्त नीतीश पांच रन पर थे। अपना दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहे नीतीश ने इस मौके का फायदा उठाया और करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। इन दोनों की साझेदारी के दम पर ही भारत ने बांग्लादेश को 222 रनों का लक्ष्य दिया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नीतीश पर भरोसा जताया और उन्हें नई गेंद से गेंदबाजी करने दी। नीतीश भी कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे। उन्होंने महमूदुल्लाह का विकेट लिया जो बांग्लादेश के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। इसके अलावा नीतीश ने तंजिम साकिब का भी विकेट लिया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें नीतीश ने कहा, हम आपस में यही बात कर रहे थे कि कोई दबाव नहीं लेना है। हमने स्पिनरों को निशाना बनाने का लक्ष्य रखा था। ईमानदारी से कहूं तो इसका श्रेय गौतम सर को जाता है। उन्होंने काफी आत्मविश्वास दिया। उन्होंने मुझे कहा कि अपनी गेंदबाजी पर भरोसा रखो। उन्होंने कहा कि गेंदबाजी करते समय गेंदबाज की तरह सोचो, ऐसे बल्लेबाज की तरह नहीं जो गेंदबाजी कर सकता है। नीतीश इसके साथ ही रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं। नीतीश ने 21 साल 136 दिन की उम्र में टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक जड़ा और वह भारत के लिए खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मेडन पचासा जड़ने वाले चौथे युवा बल्लेबाज बन गए हैं।