News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दो बार की ओलंपिक चैम्पियन पीवी सिंधू शुरुआती दौर में हारीं खेलपथ संवाद नई दिल्ली। दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू आर्कटिक ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में ही हार गईं। दूसरी ओर, भारत की एक अन्य खिलाड़ी मालविका बंसोड़ ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दुनिया की 23वें नंबर की चीनी ताइपे की खिलाड़ी सुंग शुओ युन को हराकर महिला एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सिंधू पेरिस ओलम्पिक में हिस्सा लेने के बाद इस टूर्नामेंट में शिरकत कर रही थीं। छठी वरीयता प्राप्त सिंधू को कनाडा की मिशेले ली ने अंतिम 32 के मैच में 21-16, 21-10 से हराया। वहीं, फरवरी में अजरबैजान इंटरनेशनल जीतने वाली बंसोड ने चीनी ताइपे की प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 21-19, 24-22 से जीत दर्ज की। अब उनका सामना थाईलैंड की 2013 विश्व चैंपियन रेचानोक इंतानोन और चीन की 2022 विश्व चैंपियन वांग झि यि के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। महिला एकल के अन्य मैचों में आकर्षी कश्यप ने जर्मनी की वोन्ने ली को 21-19, 21-14 से मात दी।