News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जाडेन ओंग को 5-1 से हराकर हासिल की उपलब्धि खेलपथ संवाद नई दिल्ली। क्यू स्पोर्ट्स के स्टार पंकज आडवाणी ने सिंगापुर में स्थानीय दावेदार जाडेन ओंग को 5-1 से हराकर सिंगापुर ओपन का बिलियर्ड्स खिताब जीत लिया। फाइनल तक के सफर में पंकज ने पूर्व आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियन डेचावत पूमचेइंग को क्वार्टर फाइनल में हराया था। फाइनल में आडवाणी ने शुरुआती दो फ्रेम जीत लिए लेकिन उसके बाद ओंग ने फ्रेम जीतकर मैच में लौटने की कोशिश की। चौथे फ्रेम में आडवाणी ने शानदार खेल दिखाया। पांचवें फ्रेम में आडवाणी ने 74-6 से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया। अब अगले माह पंकज आडवाणी दोहा में अपने विश्व बिलियर्ड्स खिताब की रक्षा करेंगे।