News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण 5 हजार कुर्सियों की व्यवस्था, चाय-पानी दो-दो रुपया खेलपथ संवाद ग्वालियर। शहर की प्रतिष्ठित संस्था जन उत्थान न्यास के तत्वावधान में आज एम.एल.बी. काॅलेज के खेल मैदान में भारत-बांगलादेश किक्रेट मैच को बडी स्क्रीन पर दिखाया जायेगा। न्यास के अध्यक्ष एवं 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने मैदान का निरीक्षण कर तैयारिओं का जायजा लिया। विधायक डाॅ. सिकरवार ने आयोजन की तैयारिओं के बारे में बताते हुये कहा कि दर्शकों के लिये 5 हजार कुर्सियां लगाई जायेंगी 2 रूपये में 200 एम.एल. छोटी पानी की बोतल एवं 2 रूपये में चाय दी जायेगी। आयोजन की तैयारीयां लगभग पूरी हो चुकी हैं। निरीक्षण में मेयर इन कॉन्सिल के सदस्य अवधेश कोरव, पार्षद अंकित कठल आदि मौजूद रहे।