News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आईओसी ने आईबीए से जुड़े राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघों की मान्यता रद्द करने का आदेश दिया खेलपथ संवाद नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने अपने सदस्य देशों से निलम्बित अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) से संबंध रखने वाले राष्ट्रीय महासंघों की मान्यता खत्म करने के लिए कहा है जिससे इन दोनों खेल संस्थाओं के बीच चल रहा विवाद और गहरा गया है। आईओसी ने राष्ट्रीय ओलम्पिक समितियों (एनओसी) को 30 सितंबर को भेजे गए एक पत्र में दोहराया कि जो राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ आईबीए के साथ संबंध समाप्त नहीं करेंगे, उन्हें 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक खेलों में भाग नहीं लेने दिया जाएगा। आईओसी ने अपने पत्र में कहा- एनओसी अब उन राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघों के साथ संबद्ध या संस्थागत संबंध नहीं बनाए रखेगा जो अभी भी आईबीए से संबद्ध है। कोई भी मुक्केबाज जिसका राष्ट्रीय महासंघ आईबीए से संबंध रखता है तो वह लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में भाग नहीं ले पाएगा। संबंधित एनओसी को ऐसे राष्ट्रीय मुक्केबाजी महासंघ की सदस्यता रद्द करनी होगी। आईओसी ने मई में भी इसी तरह का एक निर्देश जारी किया था।