News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हैदराबाद के पूर्व कोच ने हार्दिक पंड्या को लेकर उठाए सवाल खेलपथ संवाद नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कोच टॉम मूडी ने हार्दिक पांड्या पर बड़ा सवाल करते हुए पूछा कि क्या हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन करने लायक खिलाड़ी हैं? आईपीएल 2025 के लिए होने वाली बड़ी नीलामी से पहले आईपीएल ने नया नियम बनाया था जिसमें कोई भी टीम रिटेनशन या आरटीएम के जरिये कुल छह खिलाड़ियों को बरकरार रख सकती है। इनमें शीर्ष दो खिलाड़ी 18 करोड़ रुपये में रिटेन होंगे, जबकि अन्य दो क्रमशः 14 करोड़ रुपये और 11 करोड़ रुपये में बरकरार रखे जाएंगे। मुंबई के पास हार्दिक, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं जो इन स्लैब में रिटेन किए जा सकते हैं। ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए मूडी ने कहा कि वह बुमराह और सूर्यकुमार को 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन करना चाहेंगे, जबकि हार्दिक के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च करने के पक्ष में हैं। मूडी का मानना है कि 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया जाने वाला खिलाड़ी ऐसा होना चाहिए जो मैच विनर हो और नियमित रूप से खेले। मूडी ने कहा, जिस तरह से आईपीएल के पिछले सीजन में चीजें सामने आईं, मुझे लगता है कि रोहित शर्मा पिछले 6-12 महीनों में जो कुछ हुआ उससे थोड़ा निराश होंगे। मैं बुमराह और सूर्यकुमार को 18 करोड़ और हार्दिक को 14 करोड़ रुपये में रिटेन करना पसंद करूंगा। आप अगर प्रदर्शन, फॉर्म और फिटनेस को देखें तो क्या हार्दिक पांड्या 18 करोड़ रुपये के खिलाड़ी बनने के लायक हैं? क्या वह हकदार हैं? अगर आप 18 करोड़ रुपये के खिलाड़ी हो तो आपको मैच विनर होना होगा और ऐसा लगातार करना होगा। हार्दिक पिछली सीजन में फिटनेस और प्रदर्शन दोनों से संघर्ष कर रहे थे। 'मुंबई को लेने होंगे कड़े फैसले' मूडी ने साथ ही कहा कि नीलामी के दौरान पिछले कुछ वर्षों में मुंबई को कुछ दिक्कतें होती हैं। उनका संकेत ईशान किशन और जोफ्रा आर्चर जैसे खिलाड़ियों पर है जो टीम के लिए उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। मूडी ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में मुंबई को नीलामी के दौरान दिक्कतें हुई हैं। वे कुछ मामलों में बहुत अधिक वफादार हो गए हैं और खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखने या वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। ईशान किशन और आर्चर इसके उपयुक्त उदाहरण है जिन्हें टीम में बरकरार रखने के लिए उन्होंने बड़ी कीमत चुकाई। उन्होंने कहा, क्या इन खिलाड़ियों ने ऐसा प्रदर्शन किया। ईशान एक अच्छा खिलाड़ी है, लेकिन हमेशा रन नहीं बनाता। अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने कितने मुकाबले जिताए हैं? यह ऐसे सवाल हैं जिसे आपको पूछना चाहिए। अगर आप उन्हें रिटेन करने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं तो आपको इसके बदले क्या मिल रहा है यह देखने वाली बात है। मुंबई को कुछ कड़े निर्णय लेने होंगे।