News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ग्रीन पार्क की पिच दो दिन तेज तो तीन दिन स्पिनरों को करेगी मदद खेलपथ संवाद कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर से कानपुर में खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीमें ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंच चुकी हैं। मैच से पहले पिच क्यूरेटर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि यहां की पिच आदर्श होगी जो पहले दो सत्र में तेज गेंदबाजों और आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की मदद करेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार से शुरू होगा। इस मैच में भारतीय टीम मेहमानों के खिलाफ क्लीन स्वीप का लक्ष्य लेकर उतरेगी। बता दें कि, हाल ही में रोहित शर्मा की सेना ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में 280 रनों से मात दी थी। इसी के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। अब टीम की नजर दूसरे टेस्ट पर है। भारतीय खिलाड़ी कानपुर पहुंच चुके हैं और मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस मैच से पहले बुधवार को पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने बात की। उन्होंने ग्रीन पार्क की पिच को लेकर कहा कि यह सभी के लिए उपयोगी होगी। क्यूरेटर ने कहा- इसमें चेन्नई में हुए मैच जैसा अहसास होगा। इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा। पहले दो सत्रों में उछाल मिलेगा और पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा रहेगा। फिर आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी। हमेशा की तरह ग्रीन पार्क की पिच के लिए काली मिट्टी उन्नाव के पास गांव से मंगाई गई है। इस मिट्टी की पिच पारंपरिक रूप से स्पिनरों के लिए मददगार रहती है जबकि लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद होती है। दूसरे टेस्ट के लिए जिस तरह की पिच तैयार की गई है उससे धीमे रहने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के एक अधिकारी ने कहा- हम इस मिट्टी की जांच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से करवाते हैं। यह एक विशेष मिट्टी है जो काली मिट्टी गांव के एक तालाब के पास पाई जाती है। हम वर्षों से गांव से काली मिट्टी लाते रहे हैं। कानपुर में टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड भारत ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 23 टेस्ट खेले हैं। इस मैदान पर पहला टेस्ट 1952 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उस मैच में इंग्लिश टीम ने आठ विकेट से जीत हासिल की थी। भारत ने 23 में से सात टेस्ट में जीत दर्ज की है, जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। 13 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। भारत कानपुर में 51 साल से कोई टेस्ट नहीं हारा है। पिछली बार उसे 1983 में वेस्टइंडीज ने पारी और 83 रन से हराया था। वहीं, इस मैदान पर पिछला टेस्ट 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। दोनों देशों की टीमें भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, विकेटकीपर ऋषभ पंत, विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल। बांग्लादेश की टीम- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शदमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहंदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक।