News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महान टेनिस खिलाड़ी ने साझा किए खेलों पर अपने विचार खेलपथ संवाद नई दिल्ली। महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि भारत को ग्रैंडस्लैम चैम्पियन तैयार करने में 10 साल और लग सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए देश में टेनिस को मिलने वाली सुविधाओं में जमीनी स्तर पर बदलाव करना होगा। पेस ने बुधवार को टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) की नीलामी में युवा प्रतिभाओं को निखारने और भविष्य के चैम्पियन की पहचान करने और उसे विकसित करने के लिए एक प्रणाली बनाने के महत्व पर जोर दिया। पेस ने कहा, 'मुझे लगता है कि ग्रैंडस्लैम चैम्पियन बनने में संभवत: 10 साल और लगेंगे। देश के टेनिस प्रशासन का ध्यान जमीनी स्तर पर होने की जरूरत है। फिर फीडर सिस्टम आ रहा है और वहां से आप संख्याओं का मंथन करते हैं।' हाल में टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल हुए पेस का मानना है कि भारत में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी क्षमता को नहीं उभारा गया है। उन्होंने खेल बिरादरी और पूर्व एथलीटों से आग्रह किया कि वे सक्रिय रूप से वंचित क्षेत्रों में प्रतिभा की तलाश करें। उन्होंने कहा, 'भारत में हमारे पास जबरदस्त प्रतिभा हैं, लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचें, उस प्रतिभा को खोजें, उसे परखें और टेनिस अकादमियों में उसका पोषण करें।' 18 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पूर्व युगल विश्व नंबर एक खिलाड़ी पेस ने भारत को खेल महाशक्ति बनने के लिए अपना दृष्टिकोण भी साझा किया। देश का लक्ष्य 2036 ओलंपिक की मेजबानी करना और पदक तालिका में शीर्ष 10 में रहना है। पेस ने उस भूमिका पर जोर दिया जो पूर्व खिलाड़ी और शासन इस सपने को पूरा करने में निभा सकते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर भारत 2036 ओलंपिक तक पावरहाउस बनना चाहता है, तो हमारे पास इसे हासिल करने के लिए 12 साल का समय है। यह सिर्फ ओलंपिक की मेजबानी के बारे में नहीं है, बल्कि पदक जीतने के बारे में भी है। तभी यह असली जीत होगी।' अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के 28 सितंबर को होने वाले चुनावों में विवादों का सामना करना पड़ा है क्योंकि टेनिस स्टार सोमदेव देववर्मन और पूरव राजा ने खेल संहिता के कथित उल्लंघन के लिए चुनाव प्रक्रिया को चुनौती दी है। हालांकि, पेस ने कानूनी विवाद में पड़ने से परहेज किया, लेकिन उन्होंने शांतिपूर्ण चर्चा की वकालत की। उन्होंने कहा, 'किसी भी मतभेद को बातचीत के जरिए सुलझाया जा सकता है। भले ही मतभेद नहीं सुलझाए जा सकते, लेकिन आपसी सम्मान होना चाहिए।' पेस ने हाल ही में भारतीय टेनिस जोड़ी जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की सफलता की भी सराहना की। इन दोनों ने एटीपी 250 हांगझोऊ ओपन 2024 में युगल खिताब जीता था। पेस ने कहा, 'जीवन का जुनून और कोर्ट पर उनका उत्साह शानदार है और उन्हें हांगझोऊ में जीतते हुए देखना बहुत अच्छा था। उन सभी युवा टेनिस खिलाड़ियों के लिए उत्साहित हूं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए त्याग कर रहे हैं।'