News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दिल्ली से मुजफ्फरनगर तक अपनी बेटी को खेलप्रेमियों ने दी बधाई खेलपथ संवाद मुजफ्फरनगर। पेरिस पैरालम्पिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली प्रीति पाल शुक्रवार को अपने गृह जनपद मुजफ्फरनगर पहुंचीं। भंगेला चेक पोस्ट पर प्रीति पाल के स्वागत में युवाओं सहित समाज के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी। करीब 400 गाड़ियों के काफिले के साथ प्रीति पाल को शिवचौक लाया गया और जोरदार अभिनंदन किया गया। प्रीति का अहिल्याबाई चौक, शहीद प्रेमपाल चौक पर स्वागत के बाद विभिन्न गांव होते हुए देर शाम काफिला मीरांपुर के कार्यक्रम में पहुंचा, जहां उनका पाल समाज के लोगों ने सम्मान किया। अपनी खिलाड़ी बेटी का स्वागत वंदन-अभिनंदन करने के लिए लोगों ने बरसात की भी परवाह नहीं की। मुजफ्फरनगर मीरांपुर के हाशमपुरा गांव निवासी प्रीति पाल ने पेरिस पैरा ओलम्पिक में 100 व 200 मीटर में दो कांस्य पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया। कांस्य पदक जीतने के बाद वह शुक्रवार को मुजफ्फरनगर पहुंचीं। उनके विशाल स्वागत की तैयारी में दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर तक लगे अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमप्रकाश पाल व जिलाध्यक्ष शिवकुमार पाल आदि पदाधिकारियों व परिवार के साथ वह मुजफ्फरनगर की सीमा में पहुंची। मुजफ्फरनगर के भंगेला चेक पोस्ट पर उनके स्वागत के लिए पाल समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के युवाओ की भीड़ उमड़ गई। इसके बाद सैकड़ों गाड़ियों के साथ उनका काफिला शिवचौक पहुंचा, जहां राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित पाल समाज के लोगों ने प्रीति पाल का स्वागत किया। शिवचौक पर प्रीति पाल ने जलाभिषेक किया। इसके बाद अहिल्याबाई चौक पर भाजपा नेता विजेंद्र पाल, सपा नेता दर्शन सिंह धनगर सहित कच्ची सड़क, रामपुरी सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों स्वागत किया। खुली कार में सवार होकर प्रीति पाल शहीद प्रेमपाल चौक पहुंचीं, वहां पुष्पांकर पाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल आदि के साथ समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। वहां से बिलासपुर, भगवानपुरी, बेहड़ा, खुजेड़ा आदि गांवों से होते हुए काफिला मीरापुर में पहुंचा, जहां उनके स्वागत के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम में ग्रामीणों व लोगों ने देश के लिए मेडल लाने वाली बेटी का आर्शीवाद दिया। अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रहमप्रकाश पाल ने बताया कि प्रीति पाल का स्वागत मुजफ्फरनगर में भव्य हुआ। युवा बरसात में भी बेटी के सम्मान के लिए आगे रहे। दिल्ली से लेकर मुजफ्फरनगर तक प्रीति पाल की मेहनत का जश्न मना। दिल्ली में इंडिया गेट से शुरू हुआ स्वागत मुजफ्फरनगर तक हुआ। करीब 400 गाड़ियों के काफिले के साथ मुजफ्फरनगर में प्रीति पाल का जगह-जगह स्वागत हुआ। कार्यक्रम का सफल बनाने में पाल समाज से जुड़े सभी राजनीति लोगों के साथ आम लोगों का सहयोग रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी व्यवस्था बनाने में व्यस्त रहे। प्रीति पाल के स्वागत की तैयारी में पिछले कई दिनों से मुजफ्फरनगर में विभिन्न पार्टियों में नेता और सामाजिक लोग लग रहे। इसमें भाजपा नेता एवं कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष सतपाल पाल, भाजपा नेता पंकज पाल, राष्ट्रीय लोक दल के नेता रामनिवास पाल, बसपा नेता पुष्पांकर पाल, भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक मिथलेश पाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, भाजपा नेता विजेंद्र पाल, सपा नेता पवन पाल, दर्शन सिंह धनगर, रमन पाल आदि के साथ विभिन्न गांव के प्रधान व ग्रामीणों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।