News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पिक की सफलता दोहराने उतरेगी भारतीय हॉकी टीम एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में खिताब बचाने का होगा दबाव खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में रविवार को मेजबान चीन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष टीम की नजरें अपने खिताब का बचाव करने पर टिकी होंगी। भारत इस टूर्नामेंट में चैम्पियन बनने के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा जहां उसका सामना चीन, जापान, पाकिस्तान, कोरिया और मलेशिया जैसी एशिया के शीर्ष टीमों से होगा। भारत ने पिछले साल घरेलू मैदान पर खिताब जीता था, जिससे वह टूर्नामेंट के इतिहास में चार खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम बन गई। पेरिस ओलंपिक के बाद कुछ दिन का विश्राम लेने वाले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह महाद्वीपीय चैंपियनशिप में अपना दबदबा जारी रखना चाहते हैं। चीन के बाद भारत अपने दूसरे मैच में नौ सितंबर को जापान से भिड़ेगा। इसके बाद उसका 11 सितंबर को पिछले साल के उपविजेता मलेशिया, 12 सितंबर को कोरिया और 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से मुकाबला होगा। सेमीफाइनल और फाइनल क्रमशः 16 और 17 सितंबर को खेले जाएंगे। 'एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर ओलम्पिक चक्र की शुरुआत करना चाहेंगे' हरमनप्रीत ने कहा, पिछले साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी ने हमें एशियाई खेलों में जाने के लिए सही लय प्रदान की और इसके बाद हम ओलंपिक खेलों में फिर से पोडियम पर पहुंचने में सफल रहे। इस बार भी हम इस टूर्नामेंट को जीतकर नए ओलंपिक चक्र की शुरुआत करना चाहते हैं। हमारी टीम में ओलंपिक में भाग लेने वाले 10 खिलाड़ी शामिल हैं। हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं जो अपना प्रभाव छोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। खेल के नजरिये से हमारा आक्रामक खेल और पेनल्टी कॉर्नर हमारे मजबूत पक्ष हैं लेकिन हम विशेष रूप से जापान, मलेशिया और पाकिस्तान जैसी टीमों के खिलाफ मजबूत रक्षापंक्ति के साथ खेलना चाहेंगे। विश्व रैंकिंग अंकों के लिहाज से यह हमारे लिए महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है और हम चुनौती के लिए तैयार हैं।