News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोमांचक मुकाबले में मोहन बागान हारा पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से मिली शिकस्त खेलपथ संवाद कोलकाता। एक रोमांचक मैच में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने मोहन बगान सुपर जाइंट्स के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बावजूद शानदार वापसी की और पेनल्टी शूटआउट में जीत हासिल कर 133वें इंडियन ऑयल दुरंड कप का खिताब अपने नाम किया। यह हाईलैंडर्स का पहला डूरंड कप खिताब है और भारतीय फुटबॉल में उनकी पहली ट्रॉफी है। फाइनल मैच शनिवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में खेला गया। डिफेंडिंग चैम्पियन ने पहले हॉफ में जैसन कम्मिंग्स और साहल अब्दुल समद के गोल की बदौलत 2-0 की बढ़त ले ली थी। अलाएडिन अजारा और गुइलेर्मो फर्नांडेज ने दूसरे हाफ में गोल कर स्कोर बराबरी पर ले आए। नॉर्थईस्ट के गोलकीपर गुरमीत सिंह ने दो पेनल्टी बचाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने डिफेंडिंग चैम्पियन मोहन बागान को हराकर कोलकाता में डूरंड कप 2024 जीता। इस रोचक मुकाबले में मोहन बागान ने 10वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली थी, जब जेसन कमिंस ने पेनल्टी को गोल में बदला और हाफ टाइम सीटी बजने से ठीक पहले सहल अब्दुल समद ने गोल किया। नॉर्थईस्ट ने 55वें और 58वें मिनट में क्रमशः अजराई और गिलर्मो द्वारा लगातार दो गोल करके खेल का रुख पलट दिया। मैच पेनल्टी शूटआउट तक गया, क्योंकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के गोलकीपर गुरमीत सिंह ने दो महत्वपूर्ण स्टॉप बनाए, जिससे उनकी टीम को पेनल्टी पर 4-3 से जीत हासिल करने में मदद मिली। विजेता टीम को मिला इतना पुरस्कारः नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 60,00,000 रुपए की पुरस्कार राशि, जबकि उपविजेता मोहन बगान सुपर जाइंट्स को 30,00,000 रुपए की पुरस्कार राशि दी गई। डूरंड कप 2024 अवॉर्ड, किसने क्या जीता?- गोल्डन बूट: नोआह सदाउई ने मुंबई सिटी एफसी और सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स के खिलाफ दो हैट्रिक के साथ डूरंड कप 2024 के इस संस्करण में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी का खिताब जीता। उन्हें नकद पुरस्कार के रूप में पांच लाख रुपये मिले। गोल्डन ग्लव: गुरमीत सिंह ने तीन क्लीन शीट और फाइनल में शानदार प्रदर्शन के साथ संयुक्त सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: जितिन एमएस को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला, जिसके लिए उन्हें पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिला।