News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओरिएण्टेशन प्रोग्राम में नवप्रवेषित छात्र-छात्राओं को दी ज्ञानवर्धक जानकारी
मथुरा। शुक्रवार को राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट में ओरिएण्टेशन प्रोग्राम के बाद बीसीए के नवीन सत्र का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता निष्ठा जैन ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को बताया कि बीसीए की डिग्री कम्प्यूटर एप्लीकेशन का अच्छा ज्ञान प्राप्त करने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि राजीव एकेडमी से बीसीए करने के बाद आप लोग सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में बेहतर करियर बना पाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई। उसके बाद नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को मुख्य वक्ता निष्ठा जैन (सीनियर टेक्नोलॉजी इंजीनियर-पब्लिक सेपिएण्ट मल्टी नेशनल कम्पनी) ने बताया कि बीसीए की उपाधि आईटी जगत में बहुत महत्वपूर्ण है। आप सभी राजीव एकेडमी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में अध्ययन हेतु आए हैं, यह अच्छी बात है क्योंकि यहां आईटी के सभी अपडेट्स उपलब्ध कराए जाते हैं। अनुभवी प्राध्यापक कक्षाओं में आपके सभी डाउट्स क्लियर करते हैं।
मुख्य वक्ता निष्ठा जैन ने बताया कि आज के समय के अनुरूप अध्ययन-अध्यापन का ही परिणाम है कि यहां के बीसीए, एमसीए आदि के स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कम्पनियां नियमित कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब प्रोवाइड करा रही हैं। संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने मुख्य वक्ता निष्ठा जैन का जोकि राजीव एकेडमी (बीसीए 2012-2015 बैच) की एलुमिनाई हैं, उनका आभार मानते हुए कहा कि राजीव एकेडमी पिछले 26 वर्षों से अपनी उत्कृष्ट शिक्षा प्रणाली से युवाओं का करियर संवार रही है।
ओरिएण्टेशन सत्र के दौरान छात्र-छात्राओं को राजीव एकेडमी के संकाय सदस्यों तथा कर्मचारियों से परिचय कराने के बाद संस्थान के नियम-कायदों की विस्तार से जानकारी दी गई। राजीव एकेडमी के बीसीए विभागाध्यक्ष चंद्रेश दुबे ने छात्र-छात्राओं को बताया कि बीसीए स्नातक डिग्री कोर्स की अवधि तीन साल है। पूरे कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को कम्प्यूटर प्रोग्रामर, सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर टेस्टर, डेटाबेस मैनेजर और नेटवर्क इंजीनियर सहित करियर के कई विकल्प मिलते हैं। अपने बीसीए प्रोग्राम के लिए प्रसिद्ध राजीव एकेडमी में बेहतरीन फैकल्टी और कॉरपोरेट दिग्गजों से मार्गदर्शन मिलता है।
श्री दुबे ने कहा कि राजीव एकेडमी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, साइबर सिक्योरिटी और रियल-वर्ल्ड कम्प्यूटिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, डिजिटल मार्केटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तथा इसका प्रबंधन, मशीन लर्निंग, एआई और स्ट्रैटेजिक सप्लाई चेन मैनेजमेंट जैसे उद्योग-उन्मुख विशेषज्ञताएं प्रदान की जाती हैं। प्लेसमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन ने बताया कि राजीव एकेडमी का प्लेसमेंट रिकॉर्ड बहुत बढ़िया है। यहां प्रतिवर्ष एक सैकड़ा से अधिक नेशनल तथा मल्टीनेशनल कम्पनियां प्लेसमेंट को आती हैं तथा आकर्षक पैकेज पर छात्र-छात्राओं को सेवा का अवसर प्रदान करती हैं। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने नवप्रवेषित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे नियमित रूप से कक्षाओं में जाएं तथा जो शिक्षक पढ़ाएं उसे आत्मसात करते हुए लगन और मेहनत से अपने सपनों को साकार करें।