News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
उच्च पैकेज पर मिले सेवा के अवसर से छात्र और अभिभावक खुश
मथुरा। राजीव एकेडमी फॉर टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट के चार एमबीए छात्रों को देश की नम्बर वन लोकल सर्च इंजन कम्पनी जस्ट डायल में उच्च पैकेज पर सेवा का अवसर मिला है। शिक्षा पूरी करने से पूर्व मिले इस शानदार आफर से छात्र ही नहीं अभिभावकों में भी खुशी है।
संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. विकास जैन ने बताया कि हाल ही में एमबीए के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किए गए प्लेसमेंट सेशन से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। प्लेसमेंट सेशन में कम्पनी जस्ट डायल के पदाधिकारियों ने एमबीए के छात्र-छात्राओं का कई तरह से बौद्धिक मूल्यांकन करने के बाद उनका साक्षात्कार लिया। साक्षात्कार के बाद एमबीए के अभिषेक त्यागी, हरिमोहन शर्मा, कुलदीप कुमार तथा कुंवर पाल चौधरी को उच्च पैकेज पर आफर लेटर प्रदान किए गए।
आफर लेटर देने से पहले अधिकारियों ने बताया कि जस्ट डायल भारत की नम्बर वन इण्टरनेट प्रौद्योगिकी कम्पनी है जो फोन, वेबसाइट और मोबाइल एप पर भारत में विभिन्न सेवाओं के लिए जानी जाती है। कम्पनी मोबाइल एप पर भारत में कई प्रकार की सेवाओं के लिए स्थानीय खोज प्रदान करती है। ये स्थानीय सर्च इंजन है जो मोबाइल, वेबसाइट, वेबसाइट एप्स (एण्ड्रायड), आईओएस, टेलीफोन और टैक्स्ट एमएमएस जैसे कई प्लेटफार्म के माध्यम से पूरे भारत में उपयोग कर्ताओं को स्थानीय खोज से सम्बन्धित सेवाएं प्रदान करती है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। डॉ. अग्रवाल ने अपने संदेश में कहा कि भारत की नम्बर वन लोकल सर्च इंजन कम्पनी में विद्यार्थियों को करिअर शुरू करने का अवसर प्राप्त होना काफी सुखद अवसर है। प्रारम्भ में ही प्रतिष्ठित कम्पनी में कार्य करने का अवसर मिलने का अर्थ है कि यह छात्र भविष्य में काफी आगे जा सकते हैं।
संस्थान के निदेशक डॉ. अमर कुमार सक्सेना ने चयनित छात्रों का आह्वान किया कि वे प्राप्त अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि विविधतापूर्ण कार्य वातावरण में काम करने का अलग ही आनंद होता है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि जॉब कोई भी हो उसमें अपनी काबिलियत से ही आगे बढ़ा जा सकता है। डॉ. सक्सेना ने कहा कि राजीव एकेडमी की छात्र-छात्राओं को उच्चकोटि की प्रबंधन शिक्षा प्रदान करने की प्रतिबद्धता ही उनके सपनों को साकार करने में मददगार साबित हो रही है। डॉ. सक्सेना का कहना है कि चुनौतीपूर्ण समय के बावजूद हमारे विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त शानदार प्लेसमेंट इसका प्रमाण है।