News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ओलम्पिक रिकॉर्डधारी अरशद नदीम नहीं लेंगे हिस्सा खेलपथ संवाद लुसाने। भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा पेरिस ओलम्पिक में रजत पदक जीतने के बाद अब डायमंड लीग में चमक बिखेरने के लिए तैयार हैं। लम्बे समय से ग्रोइन की चोट से जूझ रहे नीरज गुरुवार को लुसाने डायमंड लीग में उतरेंगे। नीरज की कोशिश लुसाने चरण में प्रभाव छोड़ने के साथ ही अगले महीने डायमंड लीग की ट्रॉफी दोबारा हासिल करने की होगी। नीरज आठ अगस्त को पेरिस ओलम्पिक में 89.45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने तीन साल पहले टोक्यो ओलम्पिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता 26 साल के नीरज ने हाल ही में लुसाने में डायमंड लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की पुष्टि की थी जिसके कारण अब उनकी सर्जरी पर फैसला सत्र की समाप्ति के बाद होगा। नीरज 2022 में डायमंड लीग चैंपियन थे और पिछले साल अमेरिका के यूजीन में विनर-टेक-ऑल डायमंड लीग फाइनल में चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। मौजूदा सत्र का डायमंड लीग फाइनल 14 सितंबर को ब्रुसेल्स में होगा। फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिए उन्हें डायमंड लीग मीटिंग सीरीज तालिका में शीर्ष छह में रहना होगा। पांच सितंबर को ज्यूरिख में एक और डायमंड लीग प्रतियोगिता होनी है जिसमें पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा भी शामिल है। 10 मई को दोहा डायमंड लीग में वाडलेच के बाद दूसरे स्थान पर रहने से वह सात अंक के साथ चौथे स्थान पर हैं। आठ अगस्त को ओलम्पिक फाइनल के बाद नीरज ने स्विट्जरलैंड में प्रशिक्षण शुरू कर दिया और चोट की समस्या के बावजूद इस सत्र को शानदार तरीके से समाप्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। नीरज का मुकाबला लुसाने में शीर्ष खिलाड़ियों से होगा जिसमें पेरिस ओलंपिक फाइनल में शीर्ष छह में जगह बनाने वाले पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। केवल पाकिस्तान के अरशद नदीम ही इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहे जिन्होंने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर एथलेटिक्स जगत को चौंका दिया था। नदीम सात जुलाई को पेरिस डायमंड लीग में 84.21 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। यह एकमात्र डायमंड लीग प्रतियोगिता और साथ ही ओलंपिक के अलावा एकमात्र टूर्नामेंट था जिसमें नदीम ने इस सत्र में हिस्सा लिया था। वह तालिका में पांच अंक के साथ छठे स्थान पर हैं।