News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सोमवीर राठी ने कहा- कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए कर रहे आ़डम्बर खेलपथ संवाद नई दिल्ली। पेरिस से लौटीं पहलवान विनेश को लेकर तरह-तरह की हो रही ईनामों की घोषणा से सोमवीर राठी काफी नाराज हैं। उनका कहना है कि लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की खातिर विनेश को करोड़ों रुपये देने का झूठा आडम्बर कर रहे हैं जोकि गलत है। भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट को पिछले कुछ समय में काफी परेशानियां झेलनी पड़ी हैं। ओलम्पिक फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनने से लेकर स्वर्ण पदक मुकाबले की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित होने तक, विनेश ने बहुत कुछ देखा और सहा है। साझा रजत पदक के लिए उनकी अपील को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने भी खारिज कर दिया था। विनेश के लिए समर्थन और प्रशंसा हालांकि कम नहीं रही है। विनेश जब से पेरिस से भारत लौटी हैं, वह जहां भी गई हैं, उन्हें प्यार मिला है। नकद पुरस्कार की भी घोषणा की गई है। हालांकि, उनके पति सोमवीर राठी ने दावा किया है कि कुछ संगठनों ने उन्हें 16 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का झूठा दावा किया है। राठी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'विनेश फोगाट को निम्नलिखित संस्थाओं, व्यापारियों, कम्पनियों और पार्टियों द्वारा कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। आप सभी हमारे शुभचिंतक लोग हैं, कृपया झूठी खबरें न फैलाएं। इससे हमारा नुकसान तो होगा ही, सामाजिक मूल्यों का भी नुकसान होगा। यह सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन मात्र है।' विनेश फोगाट की स्वदेश वापसी पर शनिवार को उनका भव्य स्वागत किया गया और उनके साथ एकजुटता दिखाते हुए आईजीआई हवाई अड्डे के बाहर सैकड़ों समर्थक जमा हो गए। पहलवान बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और पंचायत नेताओं ने विनेश का स्वागत किया, जिन्हें पेरिस ओलंपिक में दिल तोड़ने वाली घटना का सामना करना पड़ा था। उन्हें अपने 50 किग्रा फाइनल के दिन अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था। विनेश ने खुली जीप में बैठकर सभी समर्थकों का शुक्रिया अदा किया। विनेश ने इस दौरान विनम्रता से हाथ जोड़ते हुए कहा, 'मैं पूरे देश को समर्थन देने के लिए धन्यवाद देती हूं।' कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी विनेश के साथ थे। रविवार को खेल पंचाट ने विनेश मामले पर विस्तृत रिपोर्ट पेश किया। इस मुद्दे पर कोर्ट ने कहा कि वजन बनाए रखने की जिम्मेदारी खिलाड़ी की होती है। खेल पंचाट (सीएएस) ने कहा कि खिलाड़ियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे अपने वजन की सीमा के अंदर रहें और इस तरह के मामले में किसी भी परिस्थिति में कोई अपवाद प्रदान नहीं किया जा सकता है। पंचाट ने हालांकि माना कि स्पर्धा के दूसरे दिन वजन में विफल होना किसी खिलाड़ी के लिए काफी कठोर है।