News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आज रात ही खेलेंगी सेमीफाइनल, पदक से बस एक कदम दूर खेलपथ संवाद पेरिस। भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलम्पिक के महिला 50 किलोग्राम कुश्ती भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। विनेश ने अपना प्री-क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल मैच मंगलवार को ही खेला और क्या शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने पहले ही मैच में टोक्यो ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता और विश्व नम्बर एक को हराया, फिर दूसरे मैच में टेक्निकल सुपीरियोरिटी से जीतकर आ रही पहलवान को चित कर दिया। इस तरह विनेश ने अंतिम चार में जगह बनाई। अब वह पदक पक्का करने से बस एक कदम दूर हैं। विनेश पिछले एक साल से अलग-अलग कारणों से चर्चा में रही हैं। हालांकि, उन्होंने अपने प्रदर्शन से पूरे देश का दिल जीत लिया है। विनेश आज रात पौने 10 बजे के बाद वह कभी भी अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरेंगी। विनेश ने अंतिम 16 मैच में मंगलवार को जापान की विश्व नंबर एक युई सुसाकी को 3-2 हरा कर बड़ा उलटफेर किया। चार बार की विश्व चैम्पियन सुसाकी ने टोक्यो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था। विनेश के खिलाफ मुकाबले में आखरी 15 सेकंड से पहले उनके पास 2-0 की बढ़त थी। अपना तीसरा ओलम्पिक खेल रही विनेश ने अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर आखिरी 15 सेकंड में जापान की चैम्पियन पहलवान को टेकडाउन कर जीत हासिल की। विनेश ने 3-2 से मैच अपने नाम किया। जापान ने इसके खिलाफ अपील भी की, लेकिन रेफरी ने वीडियो रीप्ले देखने के बाद उसे खारिज कर दिया। विनेश पहली बार 50 किग्रा में चुनौती पेश कर रही है। इससे पहले वह 53 किग्रा में खेलती थी। विनेश शुरुआती एक मिनट मे सुसाकी कोई पकड़ बनाने का कोई मौका नहीं दिया। सुसाकी हालांकि दूसरे मिनट में बढ़त बनाने में सफल रही। विनेश ने सुसाकी की आक्रमण का अपनी मजबूत रक्षण से शानदार जवाब दिया। दूसरे राउंड में भी सुसाकी विनेश की रक्षण को भेदने में सफल नहीं रही लेकिन उन्होंने एक अंक हासिल कर 2-0 की बढ़त बना ली। विनेश ने अपना सर्वश्रेष्ठ आखिरी कुछ सेकेंडों के लिए बचा रखा था और उनके अचानक से अपनाये गये आक्रामक रवैये ने जापान की पहलवान को संभलने का मौका नहीं दिया। इसके लगभग एक घंटे बाद अपने क्वार्टर फाइनल मैच में विनेश यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के सामने उतरीं। लिवाच ने प्री क्वार्टर फाइनल में टेक्निकल सुपीरियोरिटी के आधार पर 10-0 से जीत हासिल की थी। हालांकि, विनेश के सामने वह कमजोर नजर आईं। विनेश ने शुरू में ही 4-0 की बढ़त ले ली और फिर स्कोर 6-0 कर दिया। इसके बाद यूक्रेन की पहलवान ने वापसी की कोशिश की और दो अंक बटोरे। हालांकि, विनेश ने फिर एक अंक लिया। आखिरी कुछ सेकंड में यूक्रेन की पहलवान लिवाच ने वापसी की कोशिश की, लेकिन पांच अंक तक ही पहुंच सकीं। इस तरह विनेश ने लिवाच को 7-5 से हरा दिया। अब उनका उनका सामना सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमान लोपेज से होगा। युसनेलिस ने दूसरे क्वार्टर फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी को टेक्निकल सुपीरियोरिटी से हराया है।