News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच, शिवम की कोशिशें बेकार खेलपथ संवाद कोलम्बो। भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेला गया पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच टाई रहा। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच को टाई करवा दिया। भारत की जीत जब सुनिश्चित लग रही थी चरिथ असलंका ने शिवम दुबे और अर्शदीप का विकेट लेकर मैच अपने कब्जा में कर लिया। भारत और श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार हुआ है जब कोई वनडे मैच टाई हुआ हो। श्रीलंका की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 50 ओवरों में श्रीलंका की टीम ने 230 रन बनाए जिसमें ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका और ऑलराउंडर दुनिथ वेलालागे के बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। आखिरी समय पर श्रीलंका के लिए वेलालागे और हसरंगा के बीच अहम साझेदारी देखने को मिली जिसकी बदौलत श्रीलंका की टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2–2 विकेट अपने नाम किए वहीं कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज के खाते में 1–1 विकेट आया। रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। रोहित और शुभमन गिल (16 रन) ने पहले विकेट के लिए 76 गेंद में 75 रन की साझेदारी करके भारत को अच्छी शुरूआत दिलाई लेकिन वेलालागे ने गिल को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराकर भारत का पहला विकेट झटका। इसके एक ओवर बाद रोहित भी इसी गेंदबाज पर पगबाधा आउट होकर पवेलियन पहुंच गये। रोहित के बल्ले से शानदार 58 रनों की पारी देखने को मिली। विराट कोहली (24 रन) और श्रेयस अय्यर (23 रन) ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिये थे पर वानिंदु हसारंगा की लेंथ गेंद को खेलने के लिए कोहली पीछे गये और पगबाधा आउट हो गए। अम्पायर की ऊंगली उठाने के बाद कोहली ने रिव्यू लिया लेकिन बेकार हो गया। भारत का चौथा विकेट 130 रन पर गिरा और दो रन ही जुड़े थे कि असिथा फर्नांडो ने श्रेयस अय्यर की पारी भी समाप्त कर दी। आखिरी में केएल राहुल और अक्षर पटेल के बीच साझेदारी देखने को मिली लेकिन वो भी टीम को जीत के पार नही ले जा पाए। मैच के आखिर में शिवम दुबे के ऊपर भारत को जीत दिलाने की अहम जिम्मेदारी थी, जिसे पूरा करने में वह कामयाब नहीं हो पाए।