News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
क्वार्टर फाइनल में जीत के लिए गांव कैमला में होगा हवन-पूजन खेलपथ संवाद घरौंडा। पेरिस में चल रहे ओलम्पिक खेलों में भारतीय खिलाड़ी जीतें, इसके लिए खेलप्रेमी जनमानस दुआएं कर रहा है तो हवन-पूजन भी हो रहे हैं। अभी तक भारत को शूटिंग में एक कांस्य पदक मिला है जोकि हरियाणा की ही मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता है। घरौंडा खंड के गांव कैमला का बलराज पंवार भी ओलम्पिक रोइंग स्पर्धा में अपने अद्भुत प्रदर्शन से सबको चौंका चुका है। वह क्वार्टर फाइनल में आज अपना दमखम दिखाकर पदक दौर में पहुंचना चाहेगा। वह जीते इसके लिए उसके गांववासी आज हवन-पूजन कर दुआ मांगेंगे। बलराज ने 28 जुलाई को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। क्वार्टर फाइनल मुकाबला 30 जुलाई को दोपहर बाद दो बजकर 10 मिनट पर होगा। उनके घर वालों और समर्थकों को पूरी उम्मीद है कि बलराज इस राउंड में भी शानदार प्रदर्शन करेगा और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगा। बलराज ने 27 जुलाई को हीट्स राउंड में चौथा और 28 जुलाई को रिपचेज राउंड में दूसरा स्थान हासिल किया था। बलराज की मां कमला का कहना है कि उनका बेटा देश के लिए मेडल जरूर जीतेगा। वहीं, ग्रामीण बलराज, राजपाल व अन्य ने बताया कि मंगलवार को गांव के सिद्ध श्री लंगड़े बाबा मंदिर पर हवन किया जाएगा और बलराज की जीत के लिए प्रार्थना की जाएगी और एलईडी पर मैच देखा जाएगा। 27 जुलाई को हुए हीट्स राउंड में बलराज ने चौथा स्थान हासिल किया था। हालांकि, इस राउंड में वे केवल 2 सेकेंड से पीछे रह गए थे, जिससे उन्हें रिपचेज राउंड में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का एक और मौका मिला। बलराज ने 2000 मीटर की हीट्स 7:07.11 में पूरी की थी। रविवार को हुए रिपचेज राउंड में बलराज ने 7 मिनट 12.41 सेकेंड में अपनी रेस पूरी की और दूसरे स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। हर रिपचेज राउंड से पहले दो खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं, जबकि बाकी खिलाड़ी सेमीफाइनल ई/एफ में जाते हैं। बलराज की मां कमला, बहन मनीषा, भाई संदीप और पत्नी सोनिया का कहना है कि हीट्स में भले ही बलराज को चौथा स्थान मिला हो, लेकिन हमें पूरी उम्मीद थी कि बलराज रिपचेज राउंड का मौका नहीं खोएगा और हमारी उम्मीदों पर वह खरा उतरा। हमें उसकी काबिलियत पर पूरा भरोसा है और वह मेडल जरूर जीतकर आएगा।