News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
श्रीलंका को सात विकेट से हराया, बनाई 2-0 की अजेय बढ़त खेलपथ संवाद पल्लेकल। भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन के साथ सात विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा। रवि बिश्नोई को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार मिला। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 161 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को बारिश की दखलंदाजी का सामना करना पड़ा। पहले ओवर की सिर्फ तीनों गेंदों पर ही मैच रोक दिया गया। उस दौरान भारत का स्कोर 6/0 था और जायसवाल-सैमसन क्रीज पर मौजूद थे। बारिश रुकने के बाद अम्पायर्स ने ओवर्स में कटौती कर भारतीय टीम को नया लक्ष्य 78 रनों का मिला जो उन्हें आठ ओवरों के भीतर हासिल करना था। टीम इंडिया ने 6.3 ओवर में तीन विकेट पर 81 रन बनाए और यह मैच सात विकेट से अपने नाम कर लिया। अक्षर पटेल ने कप्तान सूर्यकुमार की तारीफ की भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भारतीय टी20 टीम के नवनियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर सराहना की है। अक्षर ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए उन्हें गेंदबाजों का कप्तान बताया है। भारत ने श्रीलंका को लगातार टी20 मुकाबलों में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 20-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अक्षर ने कहा कि सूर्यकुमार उन्हें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं। अक्षर ने इसके साथ ही कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान सीरीज में भारतीय टीम बल्लेबाजी में अधिकतम संयोजन आजमाने की कोशिश करेगी। अक्षर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार की कप्तानी में खेले थे। भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी। अक्षर ने कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में सूर्या भाई के साथ खेला था। मैं जानता था कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं। वह आपको अपनी रणनीति पर अमल करने की पूरी छूट देते हैं। जब भी आपकी गेंद पर शॉट लगता है तो वह आपके पास आकर कहते हैं कि यह अच्छी गेंद थी। वह आपको सलाह देते रहते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में भी उनकी कप्तानी में खेला था और इसलिए अब जब मैं खेल रहा था तो मुझे ज्यादा अंतर महसूस नहीं हुआ। वह हमेशा गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं। हमारे टीम में बाएं हाथ से चार और दाएं हाथ के भी चार बल्लेबाज हैं। अगर क्रीज पर बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन रहता है तो फिर गेंदबाजों के लिए अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखना मुश्किल होता है। अगर आपके पास विकल्प हैं तो फिर उनका उपयोग क्यों नहीं किया जाए। आप विरोधी टीम के गेंदबाजी विकल्पों के आधार पर भी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं। अक्षर को अधिक बदलाव की उम्मीद नहीं भारत ने टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में वह सूर्यकुमार के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। अक्षर ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम इस तरह से तैयार किया गया था जिससे टीम दाएं हाथ और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन का अधिकतम उपयोग कर सके। अक्षर ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुआई में नए कोचिंग स्टाफ के आने से बहुत बदलाव नहीं होगा। उन्होंने कहा, मैं 10 साल से खेल रहा हूं। मैं विभिन्न कोच और कप्तान के रहते हुए खेला हूं। मुझे नहीं लगता की टीम में बहुत अधिक बदलाव होगा।