News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पेरिस ओलम्पिक में कांस्य पदक से खोला भारत का खाता शूटिंग में ओलम्पिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज खेलपथ संवाद शेटराउ (फ्रांस)। रविवार को हरियाणा की मनु भाकर शूटिंग में ओलम्पिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई। रविवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचते हुए पेरिस ओलम्पिक में भारत का खाता खोला। इसके साथ ही इस छोरी ने निशानेबाजी के ओलम्पिक पदक के लिए देश का 12 साल का इंतजार खत्म कर दिया। लंदन ओलम्पिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलम्पिक पदक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु को बधाई दी और कहा कि यह सफलता और भी खास है, क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर बात की और बधाई देते हुए कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि आगे की स्पर्धाओं में भी वह अच्छा प्रदर्शन करेंगी। तीन साल पहले टोक्यो में अपने पहले ओलम्पिक में पिस्टल में खराबी आने के कारण शूटिंग रेंज से रोते हुए निकलीं मनु भाकर ने जुझारूपन की नयी परिभाषा लिखी है। टोक्यो ओलम्पिक के बाद कुछ दिन अवसाद में रहीं। मनु ने करीब एक महीने तक पिस्टल नहीं उठाई थी। लेकिन फिर उस बुरे अनुभव को ही अपनी प्रेरणा बनाया। मनु ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 221.7 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक जीता। भारतीय निशानेबाज जब बाहर हुईं तो दक्षिण कोरिया की येजी किम से सिर्फ 0.1 अंक पीछे थीं, जिन्होंने अंतत: 241.3 अंक के साथ रजत पदक जीता। किम की हमवतन ये जिन ओह ने 243.2 अंक से फाइनल के ओलम्पिक रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। झज्जर की रहने वाली 22 साल की मनु ने कहा, ‘टोक्यो के बाद मैं बहुत निराश थी और मुझे इससे उबरने में बहुत लम्बा समय लगा। सच कहूं तो मैं यह नहीं बता सकती कि आज मैं कितना अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं अपनी पूरी ऊर्जा के साथ लड़ रही थी। मैं आभारी हूं कि कांस्य पदक जीत सकी। मैंने भगवद् गीता पढ़ी है और हमेशा वही करने की कोशिश की जो मुझे करना चाहिए, बाकी सब भगवान पर छोड़ दिया। भगवद् गीता में कृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि तुम अपने कर्म पर ध्यान दो, कर्म के परिणाम पर नहीं। बस यही बात मेरे दिमाग में चल रही थी।’ उधर, पेरिस से लगभग 300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शूटिंग रेंज में राइफल निशानेबाजों रमिता जिंदल और अर्जुन बबूटा ने भी क्रमश: महिला 10 मीटर एयर राइफल और पुरुष 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में जगह बनाकर पदक की उम्मीद जगाई। सेना के संदीप सिंह फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। निखत, सिंधू का जीत के साथ आगाज पदक की दावेदार बॉक्सर निखत जरीन और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने जीत के साथ आगाज किया। लेकिन अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और महिला तीरंदाजों ने निराश किया। तैराकी में भी श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु के सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने से भारत की चुनौती समाप्त हो गई, जबकि टेनिस में सुमित नागल पहले ही दौर में बाहर हो गए। मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला टेबिल टेनिस में अगले दौर में पहुंच गईं, तो नौकायन में बलराज पंवार एकल स्कल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहे।