News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद नई दिल्ली। टेबल टेनिस उन खेलों में शामिल है जिसमे भारत को पहले ओलंपिक पदक की आशा है। महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा के पास ओलंपिक खेलों में शामिल होने का अनुभव है, लेकिन उन्होंने टोक्यो में प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं किया था। मनिका का कहना है कि वह पेरिस खेलों में टोक्यो वाली गलती नहीं करेंगी और एक बार में एक मैच पर ध्यान केंद्रित करेंगी। भारत पेरिस में टेबल टेनिस की व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेगा। भारतीय महिला टीम को पेरिस ओलंपिक में जगह दिलाने में मनिका ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह पहला अवसर है जब भारतीय टेबल टेनिस टीम ने ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया। मनिका ने साथ ही कहा कि शुरुआती दौर में पदक जीतना उनके दिमाग में नहीं होगा। अपने साथियों के साथ पेरिस ओलंपिक की तैयारी में लगीं बत्रा ने टोक्यो ओलंपिक के अनुभव से काफी कुछ सीखा है। मनिका ने कहा, पिछले ओलंपिक खेलों से मुझे काफी कुछ सीखने को मिला और मैंने जो गलतियां वहां की थी उनको इस बार नहीं दोहराऊंगी। उसके बाद मेरी मानसिकता बदली है। मैं अधिक शांत हो गई हूं और मेरा खुद पर भरोसा बढ़ गया है। मैं अपने दमखम और फुर्ती पर ध्यान दे रही हूं और मेरा वास्तविक लक्ष्य पदक के लिए चुनौती पेश करना है। लेकिन मैं धीरे-धीरे आगे बढूंगी। मैं उस मुकाम पर पहुंचने की कोशिश कर रही हूं जहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं। बत्रा ने कहा, मैं मैच दर मैच आगे बढूंगी और शुरू में ही पदक के बारे में नहीं सोचूंगी। मैं अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूंगी। भारत ने पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया, यह बड़ी उपलब्धि है। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि हम शिविर में एक साथ अभ्यास कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हमारे पास पदक जीतने का मौका है और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए।