News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
की दिग्गजों की बराबरी, लारा को छोड़ सकते हैं पीछे खेलपथ संवाद नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने चौथे दिन करियर का 32वां शतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में केन विलियमसन समते तीन दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी की। अब उनकी नजर ब्रायन लारा के रिकॉर्ड पर है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज जो रूट ने अपने करियर का 32वां शतक जड़ा। उन्होंने 178 गेंदों का सामना किया और 122 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके निकले। अब 33 वर्षीय बल्लेबाज इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले एलिस्टर कुक (33 टेस्ट शतक) की बराबरी करने से एक शतक दूर हैं। जो रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब 32 शतक दर्ज हो गए हैं। उनके अलावा केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और स्टीव वॉ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 32-32 शतक दर्ज हैं। अब रूट की नजर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड पर नजर है। दरअसल, लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 11953 रन दर्ज हैं। वहीं, रूट के नाम इस शतक के साथ 11940 रन दर्ज हो गए हैं। उनके पास लारा को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। भारत के खिलाफ बनाया था 31वां टेस्ट शतक रूट ने अपने करियर का 31वां टेस्ट शतक भारत दौरे पर जड़ा था। रांची में खेले गए चौथे मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए थे। अब उन्होंने अपना प्रदर्शन दोहराया और करियर का 32वां शतक जड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला जमकर बोल रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट में रूट ने 68 रनों की पारी खेली। इसके बाद नॉटिंघम में जारी दूसरे मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में 14 रन बनाए थे।