News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हरमनप्रीत कौर की टोली आज संयुक्त अरब अमीरात से करेगी दो-दो हाथ खेलपथ संवाद दांबुला। भारतीय महिला टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का आगाज जीत के साथ किया था। अब आत्मविश्वास से ओतप्रोत हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम रविवार को ग्रुप चरण में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सामना करेगी। टीम की नजरें इस दौरान सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर रहेंगी। दूसरी तरफ यूएई को अगर भारत के सामने चुनौती पेश करनी है तो उसे चमात्कारिक प्रदर्शन करना होगा। भारत के फिलहाल दो अंक और प्लस 2.29 का नेट रनरेट है और यूएई को हराने से उसके चार अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर ने अच्छी गेंदबाजी की। टीम प्रबंधन को बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के जरिए वापसी की है। भारतीय बल्लेबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन करते हुए 35 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 9.3 ओवर में 85 रन की साझेदारी की। इसके बाद भारत ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए। भारतीय खेमा यूएई के खिलाफ मध्यक्रम के बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा होगा। दोनों टीमों के बीच टी20 में सिर्फ एक बार मुकाबला हुआ है जिसमे भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। एशिया कप बांग्लादेश में अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये अहम माना जा रहा है। रेणुका ने कहा, एशिया कप महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद टी20 विश्व कप से पहले ज्यादा मैच नहीं खेलने हैं। बांग्लादेश में भी हालात ऐसे ही होंगे लिहाजा हमें इस टूर्नामेंट से काफी मदद मिलेगी। भारत और यूएई की महिला टीमों के बीच एशिया कप के ग्रुप-ए का मुकाबला दांबुला के रनगिरी दांबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और यूएई की महिला टीमों के बीच एशिया कप के ग्रुप-ए का मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर डेढ़ बजे होगा। स्टार स्पोर्ट्स के पास महिला एशिया कप के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। इस मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 भारतः शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह।यूएईः रिनिथा रजीथ, लावन्या केनी, ईशा ओजा (कप्तान), खुशी शर्मा, कविशा एगोडागे, हीना होटचंदानी, थीर्था सतीश (विकेटकीपर), समायरा धारनीधरका, रिथिका रजीथ, इंदुजा नंदाकुमार, वैष्णवी महेश।