News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला एशिया कप क्रिकेट के नौवें संस्करण में आठ टीमें दिखाएंगी जोर खेलपथ संवाद नई दिल्ली। महिला एशिया कप का नौवां संस्करण शुक्रवार (19 जुलाई आज) से शुरू हो रहा है। गत विजेता भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम आठवें महिला एशिया कप खिताब की तलाश में उतरेगी और बाकी टीमों के बीच अपना दबदबा बनाए रखेगी। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इनको दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, नेपाल, पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) शामिल हैं। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, मलयेशिया, श्रीलंका और थाईलैंड को रखा गया है। इस टूर्नामेंट में कुल 15 मैच खेले जाएंगे। सभी मैच दांबुला के रणगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच शुक्रवार को शाम सात बजे खेला जाएगा। इसके बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 21 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी और उसके बाद टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में 23 जुलाई को नेपाल से भिड़ेगी। महिला एशिया कप 2024 के लिए सभी टीमें भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल और सजना सजीवन। रिजर्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा कंवर और मेघना सिंह। पाकिस्तान टीम: निदा डार (कप्तान) आलिया रियाज, डायना बेग, फातिमा सना, गुल फिरोजा, इरम जावेद, मुनीबा अली, नजीहा अल्वी (विकेट कीपर), नशरा सुंधू, ओमाइमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सईदा अरूब शाह , तस्मिया रुबाब और तुबा हसन। नेपाल टीम: इंदु बर्मा (कप्तान), रुबीना छेत्री, सीता राणा मगर, बिंदु रावल, कबिता कुंवर, पूजा महतो, कबिता जोशी, समझाना खड़का, काजोल श्रेष्ठ, सबनम राय, राजमती ऐरी, ममता चौधरी, कृतिका मारसिनी, रोमा थापा, डॉली भट्टा। यूएई टीम: ईशा ओझा (कप्तान), एमिली थॉमस (विकेट कीपर), हीना होतचंदानी, सिंधुजा नंदकुमार, कविशा कुमारी, ख़ुशी शर्मा, लावण्या केन्या, महक ठाकुर, रिनिता राजिथ, रितिका राजिथ, ऋषिता राजिथ, समायरा धरनीधरका, सुरक्षा कोट्टे, तीर्था सतीश ( विकेटकीपर), वैष्णव महेश। बांग्लादेश टीम: निगार सुल्ताना जोटी (कप्तान), नाहिदा अख्तर (उपकप्तान), मुर्शिदा खातून, दिलारा अख्तर, जहांआरा आलम, रूमाना अहमद, रितु मोनी, मारुफा अख्तर, शोरना अख्तर, राबेया खान, सुल्ताना खातून, रुबिया हैदर झेलिक, शोरिफा खातून, इश्मा तंजीम, सबिकुन नाहर जेस्मिन। रिजर्व: ताज नेहर, फहीमा खातून, सोभाना मोस्टरी, पूजा चक्रवर्ती। श्रीलंका टीम: चमारी अटापट्टू(कप्तान), अनुष्का संजीवनी, हर्षिता समरविक्रमा, हसिनी परेरा, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधनी, विशमी गुनारथने, काव्या कविंदी, इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंधिका कुमारी , अचिनी कुलसूरिया, कवीशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, सचिनी निसानसाला, शशिनी गिम्हानी। मलयेशिया टीम: विनिफ्रेड दुरैसिंगम (कप्तान), नूर ऐशा, आइस्या एलीसा, मास एलिसा, ऐना हमीज़ा हाशिम, एल्सा हंटर, माहिरा इज्जती इस्माइल, वान जूलिया (विकेट कीपर), सुआबिका मणिवन्नन, धनुश्री मुहुनान, इरदीना बेह नबील, आइना नजवा (विकेट कीपर), नूर अरियाना नत्स्या, अमालिन सोरफिना, नूर इजातुल स्याफिका। थाईलैंड टीम: थिपाचा पुथावोंग (कप्तान), नट्टाया बूचाथम, कन्याकोरन बुंथनसेन, नन्नाफत चैहान, सुनीदा चतुरोंग्रट्टाना, ओनिचा कामचोम्फू, रोसेनानी कनोह, सुवानन खियाओतो (विकेट कीपर), नन्नापत कोंचारोनकाई (विकेट कीपर), सुलेपोर्न लाओमी, फन्निता माया, च्यानिसा फेंगपेन, चानिडा सुथिरुआंग, अफिसारा सुवानचोनराथी, कोरानित सुवानचोनराथी।