News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से मिल सकती है जवाबदेही खेलपथ संवाद नई दिल्ली।भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के अंत में सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। इसके लिए कभी भी टीम को घोषणा हो सकती है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा के बाद टी20 प्रारूप का कप्तान माना जा रहा है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं हुई है। अब खबर आ रही है कि श्रीलंका के खिलाफ 27 जुलाई से होने वाली सीरीज में हार्दिक ही टीम की कमान संभालेंगे। हार्दिक हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम के उप कप्तान की भूमिका निभा रहे थे। रोहित ने इस टूर्नामेंट के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी जिसके बाद इसकी चर्चा तेज हो गई थी कि इस प्रारूप में भारत का अगला कप्तान कौन होगा? बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा. रोहित के नेतृत्व में हार्दिक टी20 के उपकप्तान थे। वह पूरी तरह फिट हैं और तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हैं तथा हार्दिक टीम का नेतृत्व करेंगे।