News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया खेलपथ संवाद संगरूर। जिला पटियाला के भादसों से संबंधित पूर्व कबड्डी खिलाड़ी 37 वर्षीय सतविंदर सिंह उर्फ बंटी की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई है। पुलिस ने इस संबंध में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के बड़े भाई परविंदर सिंह ने बताया कि युवक के दोस्तों ने स्थानीय अनाज मंडी में उसे जबरन नशीला इंजेक्शन लगाया और जब वह नशे में धुत हो गया तो रात को उसी हालत में घर छोड़ गए। हालत बिगड़ने पर बंटी को अस्पताल ले जाया गया। बाद में वह संजीव कुमार उर्फ भोलू के घर चला गया जहां उसने दम तोड़ दिया। भोलू ने स्वीकार किया कि वह और सतविंदर अक्सर नशा के लिए बदनाम बस्ती रोहटी की महिलाओं लछमी, बिमला, चरणों, भोली, छोटी और राजविंदर सिंह उर्फ राजू पुत्र फौजा सिंह, राजू पुत्र कंगन सिंह, सोनी की पत्नी सोना से नशा लाकर आते थे जिसका इस्तेमाल सतविंदर उर्फ बंटी को बीती रात ओवरडोज दे दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।