News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
तो जर्मनी में यूरो 2024 का फाइनल देखेंगे प्रिंस ऑफ वेल्स खेलपथ संवाद लंदन। विम्बलडन चैम्पियनशिप के पुरुष टेनिस एकल मुकाबले के विजेता को वेल्स की राजकुमारी यानी केट मिडलटन की तरफ से ट्रॉफी दी जाएगी। इसका एलान शनिवार को केंसिंग्टन पैलेस की तरफ से किया गया है। बता दें कि साल 2016 के बाद से केट मिडलटन कैंसर के इलाज के बीच पहली बार सामने आएंगी। केन्सिंगटन पैलेस के मुताबिक राजसिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन, कार्लोस अल्काराज और नोवाक जोकोविच के बीच मैच देखने के लिए सेंटर कोर्ट के रॉयल बॉक्स में मौजूद रहेंगी। बता दें कि केट मिडलटन 2016 से ऑल इंग्लैंड क्लब की संरक्षक हैं, जिसमें सभी पुरुष और महिला एकल फाइनल के बाद विजेता की ट्रॉफी सौंपना शामिल है। लेकिन मार्च में कैंसर से पीड़ित होने की घोषणा के बाद से उन्होंने केवल एक बार सार्वजनिक रूप से मार्च में किंग चार्ल्स तृतीय के जन्मदिन परेड में भाग लेने के लिए दिखाई दी थी। ट्रूपिंग द कलर के दौरान वह अपने ससुर, पति प्रिंस विलियम और उनके तीन बच्चों - प्रिंस जॉर्ज, प्रिंसेस चार्लोट और प्रिंस लुइस के साथ बकिंघम पैलेस की बालकनी में पारंपरिक फोटो खिंचवाने के लिए शामिल हुई थीं। जर्मनी में यूरो 2024 का फाइनल देखेंगे प्रिंस ऑफ वेल्स बता दें कि केट मिडलटन जब लंदन में टेनिस कोर्ट में होंगी, तो वहीं प्रिंस विलियम जर्मनी में यूरो 2024 के फाइनल में इंग्लैंड और स्पेन के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए बर्लिन जाएंगे। फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका में प्रिंस ऑफ वेल्स इंग्लैंड की फुटबॉल टीम, जिसे थ्री लायंस के नाम से जाना जाता है, को टूर्नामेंट के दौरान प्रोत्साहित करते रहे हैं। इंग्लैंड की फुटबॉल टीम ने इस सप्ताह की शुरुआत में विदेशी धरती पर अपने पहले यूरो फाइनल में जगह बनाई है।