News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ऑस्ट्रेलिया और युवराज सिंहः साल बदले पर नहीं बदले 'सिक्सर किंग' खेलपथ संवाद लंदन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉकआउट मैच हो और 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह का बल्ला ना चले, ऐसा हो ही नहीं सकता। एक बार फिर युवराज सिंह ने यह साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं। 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया को घुटनों पर लाने वाले युवराज ने शुक्रवार रात को भी वही कमाल किया, जो वो सालों पहले किया करते थे। बर्मिंघम में खेली जा रही वर्ल्ड चैम्पियंस ऑफ लीजेंड्स लीग में इंडिया चैम्पियंस की कप्तानी कर रहे युवराज सिंह ने शुक्रवार रात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पांच छक्कों की मदद से सिर्फ 28 गेंद में 59 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस दौरान युवी के बैट से चार शानदार चौके भी निकले। युवराज की इस पारी को देख फैंस को 2007 टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही उनकी 30 गेंद में 70 रनों की पारी याद आ गई। अपनी दमदार पारी के बाद से युवराज सिंह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। फैंस सिक्सर किंग की तारीफ में लगातार कसीदे गढ़ रहे हैं। 42 साल के युवराज में आज भी वही बात नजर आती है, जो 15 साल पहले दिखती थी। शुक्रवार को जब युवी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धो रहे थे तो ऐसा लग रहा था, जैसे छक्का मारना बेहद आसान चीज़ है। पर ये युवी की मजबूत कलाइयां ही हैं, जो ऐसा प्रतीत कराती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू सिर्फ 168 रन ही बना सके। इंडिया चैम्पियंस के लिए युवराज सिंह ने सिर्फ 28 गेंद में 59 रन बनाए वहीं इरफान पठान ने 19 गेंद में 50, यूसुफ पठान ने 23 गेंद में 51 और रॉबिन उथप्पा ने 35 गेंद में 65 रनों की पारी खेली। फिर गेंदबाजी में धवल कुलकर्णी और पवन नेगी ने दो-दो विकेट झटके वहीं हरभजन सिंह और इरफान पठान को एक-एक सफलता मिली। अब फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद युवराज सिंह की टीम इंडिया चैंपयिंस फाइनल में प्रवेश कर गई है। शुक्रवार को ही पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को धूल चटाई। अब भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला शनिवार, 13 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जाएगा।