News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी खेलपथ संवाद नई दिल्ली। लंदन ओलम्पिक के कांस्य पदक विजेता निशानेबाज गगन नारंग ने सोमवार को पेरिस ओलम्पिक के लिए भारत के मिशन प्रमुख के रूप में मुक्केबाज मेरीकॉम की जगह ली। पेरिस खेलों के उद्घाटन समारोह में दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू भारत की महिला ध्वजवाहक होंगी। भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने बताया कि मेरीकॉम के इस्तीफे के बाद उप मिशन प्रमुख नारंग को मिशन प्रमुख बनाया जाना स्वत: पसंद थी। ऊषा ने कहा, ‘मैं अपने दल की अगुआई के लिए ओलम्पिक पदक विजेता को ढूंढ़ रही थी और मेरे युवा साथी मेरीकॉम के उपयुक्त विकल्प हैं।’ ऊषा ने कहा, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए भी खुशी हो रही है कि दो ओलम्पिक पदक जीतने वाली भारत की पीवी सिंधू उद्घाटन समारोह में टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल के साथ महिला ध्वजवाहक होंगी। मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी ओलम्पिक में सर्वश्रेष्ठ परिणाम देने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।’