News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दर्शकों ने दिया स्टैंडिग ओवेशन, बजी तालियां खेलपथ संवाद नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर विम्बलडन सेंटर कोर्ट पहुंचे। इस दौरान दर्शकों ने भारतीय दिग्गज को स्टैंडिंग ओवेशन दिया और तालियां बजाईं। वहीं, पूर्व बल्लेबाज ने हाथ हिलाकर प्रशंसकों को धन्यवाद कहा। सचिन के अलावा इंग्लैंड के टेस्ट और सीमित ओवरों के कप्तान बेन स्टोक्स और जोस बटलर के साथ पूर्व कप्तान जो रूट भी विम्बलडन के मुकाबलों का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचे। अब विम्बलडन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक खास वीडियो साझा करते हुए सचिन का स्वागत किया। विम्बलडन ने एक्स पर डाले वीडियो के साथ लिखा, "सेंटर कोर्ट पर फिर आपका स्वागत है सचिन।" वीडियो में देखा जा सकता है सचिन 2011 में भारत के टी20 विश्व कप जीतने का जश्न मनाते दिख रहे हैं। वहीं, सेंटर कोर्ट पर प्रस्तोता ने भी तेंदुलकर का स्वागत करते हुए कहा, "हमारे बीच भारत के महान क्रिकेटर, विश्व कप विजेता और क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लीजैंड हैं। सचिन तेंदुलकर का स्वागत कीजिए।" तेंदुलकर पिछले काफी साल से नियमित तौर पर विम्बलडन देखने जाते हैं।