News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेल मंत्री ने पेरिस जाने वाले एथलीटों की औपचारिक विदाई पर जताई उम्मीद खेलपथ संवाद नई दिल्ली। खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आगामी पेरिस ओलम्पिक में भारतीय दल द्वारा नया मानदंड स्थापित करने की उम्मीद जताते हुए इस बात पर जोर दिया कि हाल के वर्षों में सरकार के लिए खेल प्राथमिकता रहे हैं। मांडविया ने पेरिस जाने वाले एथलीटों की औपचारिक विदाई और किट के अनावरण के दौरान कहा, ‘मुझे विश्वास है कि यह दल खेलों में भारत के विकास को बनाए रखेगा।’ खेल मंत्री मांडविया ने कहा, ‘हमने 2016 रियो में दो पदकों से बढ़कर टोक्यो में सात पदक हासिल किए। नीरज चोपड़ा के स्वर्ण पदक से भारत तालिका में 67वें से 48वें (स्थान) पर पहुंच गया। मुझे उम्मीद है कि हमारे एथलीट हमें इस बार पदक तालिका में और भी ऊपर ले जाएंगे।’ इस विदाई समारोह में एथलीटों, भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भाग लिया। आईओए प्रमुख पीटी ऊषा ने कहा कि पेरिस में एथलीटों को सर्वश्रेष्ठ सहायता प्रणाली प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हमने डॉ. दिनशॉ पारदीवाला के नेतृत्व में एक मजबूत टीम इकट्ठी की है। इसमें खेल चिकित्सा विशेषज्ञ, कल्याण विशेषज्ञ, पोषण विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और एक नींद वैज्ञानिक शामिल हैं।’ भारतीय दल में करीब 120 एथलीट शामिल हैं, जिनमें भाला फेंक में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा, 16 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम और रिकॉर्ड 21 निशानेबाज शामिल हैं।