News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जोरदार रहा है भारत का विश्व कप में सफर खेलपथ संवाद बारबाडोस। टी20 विश्व कप 2024 का खिताब भारत ने अपने नाम किया। शनिवार को खिताबी मुकाबले में 2007 की चैम्पियन भारत ने पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हरा दिया। यह मुकाबला बारबाडोस में खेला गया। टी20 विश्व कप की शुरुआत 2007 में हुई थी और भारतीय टीम पहले ही संस्करण में चैम्पियन बनी थी। तब से लेकर अब तक 17 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम चैम्पियन बनी है। यह टी20 विश्व कप का नौवां संस्करण था और पिछले आठ संस्करण में कभी ऐसा नहीं हुआ कि कोई टीम एक भी मैच न गंवाते हुए चैम्पियन बनी हो। हालांकि, टीम इंडिया ने यह कर दिखाया है। 2007 से लेकर 2022 टी20 विश्व कप तक चैम्पियन बनने वाली टीम ने अभियान के दौरान कोई न कोई मैच जरूर गंवाया है। हालांकि, इस बार भारत ने अब तक अपने फाइनल तक के अभियान में कोई मैच नहीं गंवाया है। उसने लगातार आठ मैच जीते। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम की अगुआई में इस विश्व कप में नौ मैच खेले और आठ में जीत हासिल की। मार्करम की टीम ने ग्रुप स्टेज में चार और सुपर-आठ राउंड में तीन मैच जीते थे। इसके बाद सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई। ग्रुप स्टेज के दौरान दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका, नीदरलैंड, बांग्लादेश और नेपाल जैसी टीमों को शिकस्त दी। फिर सुपर-8 राउंड में अमेरिका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को हराया। सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को हराया और पहली बार किसी आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम किसी आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंची थी। हालांकि, टीम चैंपियन नहीं बन पाई और उनका यह सपना अधूरा रह गया। भारतीय टीम का इस टी20 विश्व कप में सफर वहीं, भारत ने रोहित शर्मा की अगुआई में इस विश्व कप में आठ मैच जीते हैं। एक मैच बारिश से धुल गया और कोई नतीजा नहीं निकल सका। भारत ने ग्रुप स्टेज में तीन मैच और सुपर आठ राउंड में भी तीन मैच जीते थे। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका की टीम को शिकस्त दी थी। हालांकि, कनाडा के खिलाफ भारत का मैच बारिश से धुल गया था। फिर सुपर-आठ राउंड में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और 2021 की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से हराकर 2022 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी लिया। टीम ने आठ मैच जीते हैं और पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही। अब रोहित एंड कंपनी चैंपियन बनते हीृ पहली टीम बन गई जो एक संस्करण में बिना कोई मैच गंवाए चैंपियन बनी है। यह 2007 के बाद भारत का दूसरा टी20 विश्व कप खिताब भी है। 17 वर्षों में पहली बार हुआ ऐसा वहीं, पिछली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए चैंपियन बनने वाली टीम भी भारत ही है। 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अजेय रही थी और उसने पूरे संस्करण में कोई मैच नहीं गंवाया था। तब भारत ने फाइनल में इंग्लैंड को ही शिकस्त दी थी। अब भारत ने 11 साल बाद इतिहास दोहराया है। इतना ही नहीं टीम इंडिया ने फाइनल जीतते ही किसी एक संस्करण में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की बराबरी की। दोनों ने इसी संस्करण में आठ-आठ मैच जीते हैं। फाइनल जीतते ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका की बराबरी कर ली। इसके अलावा भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार मैच जीतने के अपने पुराने रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। टीम इंडिया ने दिसंबर 2023 से लेकर अब तक लगातार 12 मैच जीते हैं। इससे पहले नवंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक भारतीय टीम ने लगातार 12 मैच जीते थे। फाइनल जीतने पर टीम इंडिया इसकी बराबरी कर ली।