News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सूर्य कुमार यादव के कैच ने बदल दिया मैच का परिणाम विराट कोहली का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास खेलपथ संवाद ब्रिजटाउन। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक फाइनल मैच में 7 रन से हराकर टी20 विश्व कप जीत लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जमाया जबकि हार्दिक पंड्या ने तीन विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया। मैच के आखिरी क्षणों में सूर्य कुमार यादव का सीमा रेखा पर किया कैच यादगार रहेगा जिससे मैच भारत के पक्ष में आ गया। भारत ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप का खिताब जीता है। इससे पहले 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टी-20 खिताब जीता था। विश्वकप जीतने के बाद जैसे ही विराट कोहली मैन आफ द मैच बने, उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि अब अगली पीढ़ी के लिये कमान संभालने का समय है। इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इससे पहले, पावरप्ले में मिले शुरूआती झटकों से उबरते हुए विराट कोहली और अक्षर पटेल ने भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 विश्व कप के फाइनल में 7 विकेट पर 176 रन तक पहुंचाया। भारत ने एक समय पांचवें ओवर में तीन विकेट सिर्फ 34 रन पर गंवा दिये थे। इसके बाद अक्षर (31 गेंद में 47 रन) और कोहली (59 गेंद में 76 रन) ने टीम को संकट से निकाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिये 54 गेंद में 72 रन की साझेदारी की। अक्षर दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए। बीच के ओवरों में कोहली धीमे पड़े और अपना अर्धशतक उन्होंने 48 गेंदों में पूरा किया। दूसरे छोर से विकेटों का पतन देख रहे कोहली ने बीच के ओवरों में संभलकर खेला।