News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेलपथ संवाद नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल को छोड़कर ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पांच अन्य भारतीय मुक्केबाज पेरिस ओलम्पिक से पहले जर्मनी में एक महीने तक चलने वाले अभ्यास शिविर में भाग लेंगे। यह अभ्यास शिविर 28 जून से शुरू होगा। एक माह के अभ्यास शिविर में विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (50 किलोग्राम) और टोक्यो ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (75 किलोग्राम) सहित पांच भारतीय मुक्केबाज आयरलैंड, अमेरिका, मंगोलिया, जर्मनी और डेनमार्क की राष्ट्रीय टीमों के साथ जर्मनी के सारब्रुकेन के ओलंपिक केंद्र में अभ्यास करेंगे। इस शिविर में भाग लेने वाले अन्य भारतीय मुक्केबाजों में विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता निशांत देव (71 किलोग्राम), प्रीति पवार (54 किलोग्राम) और जैस्मीन लाम्बोरिया (57 किलोग्राम) शामिल हैं। पंघाल (51 किलोग्राम) हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण के शिलारू केंद्र में अपने कोच और राष्ट्रीय शिविर के सहयोगी स्टाफ के साथ अपना अभ्यास जारी रखेंगे और ओलम्पिक के दौरान फ्रांस में टीम के बाकी सदस्यों के साथ जुड़ेंगे।