News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राहुल द्रविड़ तथा कोहली को अपनी आत्मकथा भेंट की खेलपथ संवाद ब्रिजटाउन। वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज वेसले हॉल ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली से मुलाकात के दौरान उनकी तारीफ करते हुए कहा कि मैंने कई महान खिलाड़ी देखें हैं और आप उनमें से एक हो। मैंने आपका करियर देखा है और उम्मीद है कि भारत के लिए आप आने वाले कई साल खेलोगे। अपने 16 साल के करियर में 48 टेस्ट खेलने वाले हॉल ने यहां भारतीय टीम के सदस्यों से मुलाकात की और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ तथा कोहली को अपनी आत्मकथा भेंट की। 86 वर्षीय हॉल ने जसप्रीत बुमराह समेत भारतीय तेज गेंदबाजों से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,‘पहले आपके पास सिर्फ कपिल देव थे, लेकिन अब इतने सारे हैं।’वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट की स्थिति के बारे में वेसले हॉल का मानना है कि आधुनिक दौर में कैरेबियाई क्रिकेटरों से फ्रेंचाइजी क्रिकेट का लाखों डॉलर का अनुबंध ठुकराने की उम्मीद नहीं की जा सकती, लेकिन इससे क्षेत्र में टेस्ट क्रिकेट पर विपरीत असर पड़ रहा है। वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा,‘‘ आपको ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो आपके साथ रहें। एक समय पर हमारे पास महान खिलाड़ी थे लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे थे।’’उन्होंने कहा,‘‘ लेकिन अगर मेरे पास पैसा नहीं है और कोई चार साल के लिये लाखों डॉलर दे रहा है तो मैं मना नहीं कर सकता। इसके लिये कोई रास्ता निकालना होगा कि ऐसा रोज नहीं हो।’’