News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
विम्बलडन के तुरंत बाद क्लेकोर्ट पर नहीं खेलना चाहतीं खेलपथ संवाद बर्लिन। ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन आर्यना सबालेंका और दो बार की विम्बलडन फाइनलिस्ट ओन्स जाबूर पेरिस ओलम्पिक से हट गई हैं। इन दोनों खिलाड़ियों ने कहा कि वे घास के कोर्ट पर होने वाले विम्बलडन के तुरंत बाद क्लेकोर्ट पर नहीं खेलना चाहतीं। बेलारूस की विश्व में तीसरे नम्बर की खिलाड़ी सबालेंका ने कहा कि वह पेरिस ओलम्पिक में खेलने के बजाय आराम करना चाहेंगी। उन्होंने कहा, ‘कार्यक्रम बहुत व्यस्त है और मैंने अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह फैसला किया। मैं अगली प्रतियोगिताओं के लिए शारीरिक और स्वास्थ्य स्तर पर तैयार होने के लिए आराम करने को प्राथमिकता दूंगी।’ ट्यूनीशिया की विश्व में दसवें नंबर की खिलाड़ी जाबूर ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि लगातार चौथे ओलम्पिक में नहीं खेल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा,‘हमने फैसला किया कि कोर्ट में अचानक बदलाव करने और शरीर का भिन्न परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने से मेरे घुटने को लेकर जोखिम बढ़ सकता है। मुझे किसी भी प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है लेकिन मुझे अपने शरीर का ध्यान रखना होगा और चिकित्सक टीम की सलाह माननी होगी।’ जाबूर ने पिछले तीन ओलम्पिक में भाग लिया लेकिन वह कभी पदक नहीं जीत पाई। वोंद्रोसोवा की बर्लिन में जीत से शुरुआत बर्लिन : विम्बलडन चैम्पियन मार्केटा वोंद्रोसोवा ने अपने ग्रास कोर्ट सत्र की शुरुआत बर्लिन लेडीज ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में क्वालीफायर रेबेका मसारोवा के खिलाफ सीधे सेट में जीत के साथ की। पांचवीं वरीय वोंद्रोसोवा ने रेबेका को 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया। चेक गणराज्य की वोंद्रोसोवा ने फ्रेंच ओपन के पहले दौर में भी स्पेन की इस खिलाड़ी को हराया था।