News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोमांचक मुकाबले में आयरलैंड को तीन विकेट से हराया खेलपथ संवाद फ्लोरिडा। पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने आखिरी मुकाबले में आयरलैंड को तीन विकेट से हरा दिया। न्यूयॉर्क नहीं बल्कि फ्लोरिडा के मैदान में हुए इस मुकाबले में 107 रन के लक्ष्य को भी पाकिस्तान की टीम ने मुश्किल बना दिया और 19वें ओवर में जाकर जीत हासिल कर सकी। उसके सात विकेट गिर गए। एक वक्त पाकिस्तान ने 62 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि टीम फिर से चोक कर जाएगी। हालांकि, कप्तान बाबर आजम और अब्बास अफरीदी के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 33 रन की साझेदारी और फिर शाहीन अफरीदी के दो छक्कों ने पाकिस्तान की टीम को जीत दिलाई। कप्तान बाबर 34 गेंद में दो चौके की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शाहीन अफरीदी ने पांच गेंद में दो छक्के की मदद से 13 रन की नाबाद पारी खेली। अब्बास ने 21 गेंद में 17 रन बनाए। इस जीत के साथ ग्रुप-ए में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर रही। ग्रुप-ए से भारत और अमेरिका ने क्वालीफाई किया। इससे पहले आयरलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए थे। डेलानी ने 19 गेंद में एक चौका और तीन छक्के की मदद से 31 रन बनाए। एक वक्त आयरलैंड ने 32 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, डेलानी और फिर मार्क एडेयर के 15 रन और जोशुआ लिटिल के नाबाद 22 रन ने आयरलैंड को 100 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने तीन-तीन विकेट लिए थे, जबकि आमिर को दो विकेट मिले।