News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
श्रीलंका का सफर समाप्त, शाकिब ने जड़ा नाबाद पचासा खेलपथ संवाद सेंट विंसेंट। बांग्लादेश ने अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाबाद अर्धशतक के बाद रिशाद हुसैन की दमदार गेंदबाजी की मदद से नीदरलैंड को टी20 विश्व कप के ग्रुप-डी मुकाबले में 25 रनों से हराया। बांग्लादेश की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है और उसने सुपर आठ में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखी है। दूसरी तरफ श्रीलंका के लिए सफर अब समाप्त हो चुका है और उसके लिए आगे बढ़ना संभव नहीं है। बांग्लादेश ने शाकिब के 46 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से नाबाद 64 रन के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। नीदरलैंड के लिए साइब्रांड एंगलब्रट ने 22 गेंदों पर सर्वाधिक 33 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बांग्लादेश की यह तीन मैचों में दूसरी जीत है और उसने सुपर आठ में पहुंचने की उम्मीद जीवंत रखी है। नीदरलैंड की टीम हार के बावजूद अभी पूरी तरह टीम से बाहर नहीं हुई है। नीदरलैंड को अगर अपनी उम्मीद बरकरार रखनी है तो उसे ग्रुप चरण का अपना अंतिम मैच हर हाल में जीतना होगा। हालांकि, नीदरलैंड के लिए अब आगे की राह कठिन हो गई है। ग्रुप-डी से फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की टीम अगले दौर के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। श्रीलंका की टीम का सफर आधिकारिक रूप से बांग्लादेश की जीत के साथ समाप्त हो गया। श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले ग्रुप-बी से नामीबिया और ओमान का सफर भी ग्रुप चरण में समाप्त हो चुका है। श्रीलंका के तीन मैचों में दो हार और एक बेनतीजा से एक अंक हैं। टीम का एक ही मैच शेष है और अगर श्रीलंका यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही तो भी उसके तीन ही अंक होंगे, जबकि बांग्लादेश की टीम के चार अंक हो चुके हैं। नीदरलैंड की सधी शुरुआत लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड ने सधी हुई शुरुआत की और माइकल लेविट और मैक्स डो डौड ने पहले विकेट के लिए 22 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने चार ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया, लेकिन तस्कीन अहमद ने लेविट को आउट कर नीदरलैंड को पहला झटका दिया। लेविट 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तंजिम हसन साकिब ने ओ डौड को आउट कर नीदरलैंड को दूसरा झटका दिया। इसके बाद विक्रमजीत सिंह ने साइब्रांड एंगलब्रट के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और कुछ बड़े शॉट लगाए। एंगलब्रट और विक्रमजीत ने तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े, लेकिन महमूदुल्लाह ने विक्रमजीत को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। एंगलब्रट की जुझारू पारी एक छोर से नीदरलैंड के विकेट गिरते रहे वहीं दूसरे छोर से एंगलब्रट ने टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की। एंगलब्रट ने लगातार शॉट लगाए जिससे बांग्लादेश के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ सके, लेकिन रिशाद हुसैन ने एंगलब्रट को आउट कर नीदरलैंड की बड़ी उम्मीद तोड़ दी। एंगलब्रट 22 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 23 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। एडवर्ड्स की पारी का अंत मुस्ताफिजुर ने किया। नीदरलैंड का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर के अपने स्पैल में 33 रन देकर तीन विकेट झटके। इस टी20 विश्व कप में रिशाद शानदार लय में चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 22 रन देकर तीन विकेट लिए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया था। बांग्लादेश की खराब शुरुआत इससे पहले, नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश ने कप्तान नजमुल हुसैन शंटो और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के विकेट जल्द ही गंवा दिए। इन दोनों बल्लेबाजों को आर्यन दत्त ने अपना शिकार बनाया। आर्यन ने सबसे पहले शंटो को विक्रमजीत सिंह के हाथों कैच कराया जो तीन गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आर्यन की गेंद पर साइब्रांड एंगलब्रट ने बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़कर लिटन को पवेलियन भेजा। लिटन दो गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। तंजिद-शाकिब की शानदारी साझेदारी शुरुआती झटकों के बाज तंजिद हसन ने शाकिब अल हसन के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने सधी हुई बल्लेबाजी की, लेकिन शाकिब ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में वान बीक को अपने निशाने पर लिया और उनके ओवर पर चार चौके लगाए जिससे इस ओवर से बांग्लादेश ने 19 रन निकाले। इस तरह बांग्लादेश ने पावरप्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए। इसके बाद तंजिद ने भी अपने हाथ खोले और बास डी लीडे पर लगातार दो चौके जड़कर नीदरलैंड पर दबाव बनाने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच अच्छी साझेदारी चल रही थी और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन भी जोड़ लिए थे, लेकिन मीकेरेन ने तंजिद को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। तंजिद 26 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके कुछ देर बाद टिम प्रिंगल ने तौहीद ह्रदोय को आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया जो 15 गेंदों पर नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। शाकिब ने खत्म किया अर्धशतक का सूखा शाकिब ने गिरते विकेटों के बीच टिककर पारी को आगे बढ़ाया। शाकिब ने अपने अनुभव का शानदार फायदा उठाया और लगातार शॉट खेलते रहे। दूसरे छोर पर उनका साथ महमूदुल्लाह ने बखूबी निभाया जो बीच-बीच में बड़े शॉट लगाते रहे। वान मीकेरेन ने हालांकि महमूदुल्लाह को आउट कर बांग्लादेश को पांचवां झटका दिया। महमूदुल्लाह 25 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, शाकिब ने अपनी पारी जारी रखी और 38 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। यह पिछली 20 पारियों में टी20 में शाकिब का पहला अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने अंतिम बार अक्टूबर 2022 में टी20 के किसी मैच में पचासा लगाया था। वहीं, टी20 विश्व कप में पिछली 17 पारियों में शाकिब ने यह पहला अर्धशतक लगाया है। शाकिब की दमदार पारी की मदद से ही बांग्लादेश की टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल रही।