News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भरी हुंकार खेलपथ संवाद नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज रियान पराग ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से खूब सुर्खियां बटोरीं। इस सीजन उनका बल्ला जमकर गरजा। हालांकि, उन्हें टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुने गए स्क्वॉड में जगह नहीं मिली। लेकिन युवा बल्लेबाज को विश्वास है कि वह एक दिन भारत के लिए खेलेंगे। उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि सेलेक्टर्स जुलाई में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रियान को टीम का हिस्सा बना सकते हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में असम से ताल्लुक रखने वाले रियान पराग ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीमों के खिलाफ बल्ले से आक्रामक रुख अख्तियार किया और अपनी टीम को क्वालिफायर-2 तक पहुंचाया। 22 वर्षीय बल्लेबाज ने 14 पारियों में चार अर्धशतकों की मदद से 573 रन बनाए। इस सीजन उनका उच्चतम स्कोर 84 रन* रहा। छह जुलाई से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से पहले रियान ने कहा, "चाहे कुछ भी हो जाए, मैं भारत के लिए खेलूंगा। कभी न कभी आपको मुझे चुनना ही होगा। यह मेरा विश्वास है, मैं भारत के लिए खेलूंगा। पर ये पता नहीं कि कब खेलूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "यह मेरा खुद पर विश्वास है। यह मेरा अहंकार नहीं है। जब मैंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मेरे पिता (रेलवे और असम के पूर्व खिलाड़ी पराग दास) के साथ मेरी यही योजना थी।" कयास लगाए जा रहे हैं कि रियान को अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा के साथ जिम्बाब्वे दौर के लिए चुना जायेगा। पराग ने कहा, "यह अगला दौरा होगा या छह महीने में एक दौरा होगा या फिर एक साल में एक दौरा होगा, मैं कब खेलूंगा, इस पर मैंने विचार नहीं किया है। यह चयनकर्ताओं का काम है, यह अन्य लोगों का काम है।"